शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते दिनों आर्थिक संकट की ख़बरों के लेकर सुर्खियों में रहा. हालांकि मुख्यमंत्री बार-बार कह चुके हैं कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट की स्थिति से उबर चुका है और बेहतरी की ओर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री के मुताबिक दिवाली से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से लेकर पेंशनर्स और आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ताओं तक को सैलरी देने का फैसला इसकी एक बानगी है. सुक्खू सरकार ने किस किसको दिया है दिवाली का तोहफा और इससे खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा, आइये जानते हैं.
धनतेरस से पहले धन-धना-धन
त्योहारी सीजन में हिमाचल सरकार के एक आदेश ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले कर दी है. इस बार दिवाली महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को पड़ रही है ऐसे में ज्यादातर के खाते ठन-ठन गोपाल होते हैं. जिसे देखते हुए कर्मचारी बकाया डीए की एक किस्त मांग रहे थे. लेकिन हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को खुशी का डबल मौका दे दिया है. दिवाली नहीं धनतेरस से पहले खातों में क्रेडिट हो जाएगा.
कर्मचारी हित सर्वोपरि
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 12, 2024
हमारी सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रभावी और न्यायसंगत निर्णय ले रही है। हमारे इन प्रयासों से लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। pic.twitter.com/e8Y4CIkpkS
28 अक्टूबर को सैलरी के साथ डीए की किश्त
हिमाचल के करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मचारियों और पौने दो लाख पेंशनर्स के खाते में धनतेरस से पहले डबल खुशखबरी आने वाली है. सरकार ने 4 दिन पहले सैलरी और करीब 2 हफ्ते पहले पेंशन देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही 4% बकाया डीए की किश्त भी मिलने जा रही है. इसकी बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस दौरान वो ये भी बताना नहीं भूले कि हिमाचल के वित्तीय हालात सुधर रहे हैं.
कर्मचारी कल्याण की राह पर हिमाचल
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 12, 2024
हमारे कर्मचारी प्रदेश के विकास की धुरी हैं, जो अपने अथक परिश्रम से हर दिन प्रदेश की तस्वीर को और भी उज्ज्वल बना रहे हैं।
उनकी मेहनत और समर्पण के लिए हमने निर्णय लिया है कि उनके महंगाई भत्ते, वेतन और पेंशन को निर्धारित समय से चार दिन पहले… pic.twitter.com/B777mqt56b
इन कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का एरियर
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्लास फोर कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का एरियर देने का फैसला भी किया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में क्लास फोर से 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. इनके खाते में संशोधित वेतनमान के एरियर का 20,000 रुपये आएगा. क्लास फोर कर्मचारियों के लिए धनतेरस से पहले सैलरी और डीए की किश्त के साथ ये ट्रिपल खुशखबरी होगी.
इन्हें मिलेगा पूरा एरियर
हिमाचल सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के सभी पेंशनर्स को बकाया एरियर देने का ऐलान किया है. इन पेंशनर्स को पूरा बकाया एरियर देने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. ऐसे सभी पेंशनर्स को 28 अक्टूबर को सैलरी के साथ बकाया 22.50 फीसदी डीए का बकाया एरियर भी दिया जाएगा. हिमाचल सरकार ने हर महीने की 9 तारीख को पेंशन देने का ऐलान किया था लेकिन दिवाली को देखते हुए अक्टूबर महीने की पेंशन 28 अक्टूबर को ही पेंशनर्स के खाते में पड़ेगी.
28 अक्टूबर को इन्हें भी मिलेगी सैलरी
सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ हिमाचल सरकार ने आंगनवाड़ी, आशा वर्कर्स और मल्टी पर्पज कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले सैलरी देने का ऐलान किया है. हिमाचल के अलग-अलग विभागों में इनकी भी अच्छी खासी तादाद है.
28 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर हम आंगनवाड़ी, आशा और मल्टी-पर्पज वर्कर्स को वेतन देंगे।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 21, 2024
हमारे निर्णय हिमाचल के प्रत्येक निवासी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का संचार कर रहे हैं। pic.twitter.com/32dTzM0JWF
2600 करोड़ खाते में आएगा
दिवाली से पहले सैलरी, डीए और पेंशन की खुशखबरी देने के लिए हिमाचल सरकार को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी है. पेंशन, डीए और सैलरी मिलाकर 28 अक्टूबर को इन कर्मचारियों और पेंशनर्स के बैंक खाते में कुल मिलाकर 2600 करोड़ रुपये क्रेडिट होंगे. गौरतलब है कि हर महीने हिमाचल सरकार का 1200 करोड़ रुपये सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और 800 करोड़ रुपये पेंशन पर खर्च होता है. इसके अलावा डीए की किश्त और आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, मल्टीपर्पज कर्मचारियों को भी सैलरी धनतेरस से पहले दी जाएगी.