ETV Bharat / state

पटरी पर नहीं लौटी हावड़ा मुंबई मेल,फिर टूटी हजारों यात्रियों की आस, ये बड़ी वजह आई सामने - Howrah Mumbai train

Howrah Mumbai train canceled छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली हावड़ा मुंबई मेल 30 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.इसके बाद से ही ट्रेन का परिचालन बंद है.मौजूदा समय में जिस जगह दुर्घटना हुई थी,वहां ट्रैक की मरम्मत करके वापस उसी रूट में ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया है.बावजूद इसके अभी तक हावड़ा मुंबई मेल पटरी पर नहीं आ सकी है.ताजा सूचना के मुताबिक 3 अगस्त को भी ये ट्रेन पटरी पर नहीं दौड़ेगी.Rack is not available in Howrah

Howrah Mumbai train canceled
पटरी पर नहीं लौटी हावड़ा मुंबई मेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 4:32 PM IST

रायपुर : हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल 3 अगस्त को भी नहीं चलेगी. रायपुर रेल डिवीजन में जो प्राथमिक जानकारी है उसके अनुसार 3 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल निरस्त रहेगी. रेलवे की ओर से ये बताया गया है कि हावड़ा से जो रैक चलकर मुंबई जानी है वो उपलब्ध नहीं है.जब तक रैक उपलब्ध नहीं होगा तब तक इस ट्रेन का परिचालन शुरु नहीं हो सकता.

हावड़ा में नहीं है रैक उपलब्ध : रायपुर रेल डिवीजन के सूचना अधिकारी शिवप्रसाद पवार के मुताबिक 3 अगस्त 2024 को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल रद्द रहेगी. इसकी मूल वजह रैक का उपलब्ध नहीं होना बताया गया है. ऐसे में जिन लोगों का 3 अगस्त को आरक्षण था,उन्हें दूसरा वैकल्पिक माध्यम यात्रा के लिए अपनाना होगा.

''हावड़ा में रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण इस ट्रेन को 3 अगस्त को रद्द किया गया है.रैक उपलब्ध होने के बाद ही नियत समय पर इस ट्रेन का परिचालन होगा.''- शिवप्रसाद पवार, जनसूचना अधिकारी, रायपुर रेल मंडल


कहां हुआ था हादसा ?: आपको बता दें कि 30 जुलाई को ट्रेन 12810 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराने के बाद डिरेल हो गई थी. झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बडाबम्बो स्टेशन के पास ये हादसा हुआ था. इसके बाद से लगातार इस ट्रेन का परिचालन बंद है.इस रूट पर दूसरी गाड़ियां चल रही हैं.लेकिन रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण हावड़ा मुंबई का परिचालन शुरु नहीं हो सका है.

छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेन कैंसिल, सफर पर निकलने से पहले जरूर देखें रेलवे का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में सांय सांय बारिश का अलर्ट, कितने जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए - Chhattisgarh heavy rain alert
कोरिया में 11 फीट लम्बे अजगर को देख मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा - python Found in Korea

रायपुर : हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल 3 अगस्त को भी नहीं चलेगी. रायपुर रेल डिवीजन में जो प्राथमिक जानकारी है उसके अनुसार 3 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल निरस्त रहेगी. रेलवे की ओर से ये बताया गया है कि हावड़ा से जो रैक चलकर मुंबई जानी है वो उपलब्ध नहीं है.जब तक रैक उपलब्ध नहीं होगा तब तक इस ट्रेन का परिचालन शुरु नहीं हो सकता.

हावड़ा में नहीं है रैक उपलब्ध : रायपुर रेल डिवीजन के सूचना अधिकारी शिवप्रसाद पवार के मुताबिक 3 अगस्त 2024 को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल रद्द रहेगी. इसकी मूल वजह रैक का उपलब्ध नहीं होना बताया गया है. ऐसे में जिन लोगों का 3 अगस्त को आरक्षण था,उन्हें दूसरा वैकल्पिक माध्यम यात्रा के लिए अपनाना होगा.

''हावड़ा में रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण इस ट्रेन को 3 अगस्त को रद्द किया गया है.रैक उपलब्ध होने के बाद ही नियत समय पर इस ट्रेन का परिचालन होगा.''- शिवप्रसाद पवार, जनसूचना अधिकारी, रायपुर रेल मंडल


कहां हुआ था हादसा ?: आपको बता दें कि 30 जुलाई को ट्रेन 12810 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराने के बाद डिरेल हो गई थी. झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बडाबम्बो स्टेशन के पास ये हादसा हुआ था. इसके बाद से लगातार इस ट्रेन का परिचालन बंद है.इस रूट पर दूसरी गाड़ियां चल रही हैं.लेकिन रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण हावड़ा मुंबई का परिचालन शुरु नहीं हो सका है.

छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेन कैंसिल, सफर पर निकलने से पहले जरूर देखें रेलवे का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में सांय सांय बारिश का अलर्ट, कितने जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए - Chhattisgarh heavy rain alert
कोरिया में 11 फीट लम्बे अजगर को देख मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा - python Found in Korea
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.