रायपुर : हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल 3 अगस्त को भी नहीं चलेगी. रायपुर रेल डिवीजन में जो प्राथमिक जानकारी है उसके अनुसार 3 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल निरस्त रहेगी. रेलवे की ओर से ये बताया गया है कि हावड़ा से जो रैक चलकर मुंबई जानी है वो उपलब्ध नहीं है.जब तक रैक उपलब्ध नहीं होगा तब तक इस ट्रेन का परिचालन शुरु नहीं हो सकता.
हावड़ा में नहीं है रैक उपलब्ध : रायपुर रेल डिवीजन के सूचना अधिकारी शिवप्रसाद पवार के मुताबिक 3 अगस्त 2024 को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल रद्द रहेगी. इसकी मूल वजह रैक का उपलब्ध नहीं होना बताया गया है. ऐसे में जिन लोगों का 3 अगस्त को आरक्षण था,उन्हें दूसरा वैकल्पिक माध्यम यात्रा के लिए अपनाना होगा.
''हावड़ा में रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण इस ट्रेन को 3 अगस्त को रद्द किया गया है.रैक उपलब्ध होने के बाद ही नियत समय पर इस ट्रेन का परिचालन होगा.''- शिवप्रसाद पवार, जनसूचना अधिकारी, रायपुर रेल मंडल
कहां हुआ था हादसा ?: आपको बता दें कि 30 जुलाई को ट्रेन 12810 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराने के बाद डिरेल हो गई थी. झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बडाबम्बो स्टेशन के पास ये हादसा हुआ था. इसके बाद से लगातार इस ट्रेन का परिचालन बंद है.इस रूट पर दूसरी गाड़ियां चल रही हैं.लेकिन रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण हावड़ा मुंबई का परिचालन शुरु नहीं हो सका है.