ETV Bharat / state

होली पर इन खास उपायों से करें अपने स्किन की देखभाल, रंगों का आपकी त्वचा पर नहीं होगा असर - How to take care skin On holi

होली में केमिकल युक्त रंगों से अपने स्किन को बचाने के लिए आप कुछ खास टिप्स अपना सकते हैं. इन टिप्स के माध्यम से आप अपने स्किन को खराब होने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह से होली पर स्किन देखभाल के खास टिप्स

How to take care of your skin On holi
होली पर रंगों से कैसे करें त्वचा की देखभाल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 6:15 AM IST

होली पर स्किन की देखभाल कैसे करें ?

रायपुर: 25 मार्च को होली का पर्व है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर इस त्यौहार को मनाते हैं, लेकिन रंगों के इस त्यौहार में कई बार केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग करने से इसका त्वचा पर उल्टा असर पड़ता है. कई बार तो त्वचा रूखी हो जाती है. इसके साथ ही लाल दाने और चकते भी निकल आते हैं. ऐसे में होली का पर्व मनाते समय केमिकल युक्त रंगों से बचना चाहिए. इसके साथ ही स्किन केयर के टिप्स अपनाते हुए होली का त्यौहार मनाना चाहिए.

हर्बल रंगों का करें चयन: होली पर स्किन की देखभाल को लेकर ईटीवी भारत ने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "होली में केमिकल युक्त रंगों से बचकर होली खेलना चाहिए. ऑयल पेंट या वार्निश से भी होली नहीं खेलना चाहिए. होली के दिन कुछ लोग ऐसी ही चीजों का उपयोग करते हैं, जिसका सीधा असर त्वचा पर देखने को मिलता है. केमिकल युक्त रंगों से होली खेलने पर त्वचा में एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में स्किन पर लाल दाने, चकते निकल आते हैं. जो लोग एलर्जी से पीड़ित हैं, उनको होली के समय केमिकल युक्त रंगों से खासकर बचकर रहना चाहिए. केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग के बजाय होली खेलते समय हर्बल गुलाल और रंग का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योकि हर्बल गुलाल या रंग नेचुरल प्रोडक्ट से बनते हैं."

होली खेलने से पहले तेल या क्रीम लगाएं: डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि, "होली के दिन रंग खेलने के पहले अपने त्वचा पर तेल या फिर क्रीम लगाएं. उसके बाद होली खेलें. होली पर्व में किसी ने धोखे से केमिकल युक्त रंग लगा दिया है, तो उसको छुड़ाने के लिए पहले स्किन को ठंडे पानी से धो लीजिए. इसके बाद इसमें क्रीम या फिर तेल भी लगा सकते हैं. इससे थोड़ी राहत भी मिलेगी. केमिकल युक्त रंगों का असर शरीर पर नहीं दिखता. इसका सीधा असर त्वचा पर दिखता है. केमिकल युक्त गुलाल या रंग को छुड़ाने के लिए स्किन को साबुन से धोना जरूरी होता है. केमिकल रंगों में लीड मिला होता है. तेज धूप में होली खेलने से इसका दुष्प्रभाव भी बढ़ जाता है."

ऐसे में अगर आप भी स्किन का ख्याल रखते हुए होली खेलना चाहते हैं तो इन खास बातों का जरूर ध्यान रखें और सेफ होली खेलें.

रायपुर में सजा होली का बाजार, डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की बढ़ी डिमांड, दुकानदारों को बंपर कमाई की उम्मीद - Holi Market In Raipur
होली पर मिलावटखोरों की खैर नहीं, राजनांदगांव में फूड सेफ्टी विभाग का छापा, कई दुकानों पर हुई कार्रवाई ! - Food Safety Department
रंग में ना पड़े भंग, इसलिए होली खेलते समय बरतें सावधानियां, अपनाएं ये टिप्स - Holi Tips To Protect Skin

होली पर स्किन की देखभाल कैसे करें ?

रायपुर: 25 मार्च को होली का पर्व है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर इस त्यौहार को मनाते हैं, लेकिन रंगों के इस त्यौहार में कई बार केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग करने से इसका त्वचा पर उल्टा असर पड़ता है. कई बार तो त्वचा रूखी हो जाती है. इसके साथ ही लाल दाने और चकते भी निकल आते हैं. ऐसे में होली का पर्व मनाते समय केमिकल युक्त रंगों से बचना चाहिए. इसके साथ ही स्किन केयर के टिप्स अपनाते हुए होली का त्यौहार मनाना चाहिए.

हर्बल रंगों का करें चयन: होली पर स्किन की देखभाल को लेकर ईटीवी भारत ने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "होली में केमिकल युक्त रंगों से बचकर होली खेलना चाहिए. ऑयल पेंट या वार्निश से भी होली नहीं खेलना चाहिए. होली के दिन कुछ लोग ऐसी ही चीजों का उपयोग करते हैं, जिसका सीधा असर त्वचा पर देखने को मिलता है. केमिकल युक्त रंगों से होली खेलने पर त्वचा में एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में स्किन पर लाल दाने, चकते निकल आते हैं. जो लोग एलर्जी से पीड़ित हैं, उनको होली के समय केमिकल युक्त रंगों से खासकर बचकर रहना चाहिए. केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग के बजाय होली खेलते समय हर्बल गुलाल और रंग का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योकि हर्बल गुलाल या रंग नेचुरल प्रोडक्ट से बनते हैं."

होली खेलने से पहले तेल या क्रीम लगाएं: डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि, "होली के दिन रंग खेलने के पहले अपने त्वचा पर तेल या फिर क्रीम लगाएं. उसके बाद होली खेलें. होली पर्व में किसी ने धोखे से केमिकल युक्त रंग लगा दिया है, तो उसको छुड़ाने के लिए पहले स्किन को ठंडे पानी से धो लीजिए. इसके बाद इसमें क्रीम या फिर तेल भी लगा सकते हैं. इससे थोड़ी राहत भी मिलेगी. केमिकल युक्त रंगों का असर शरीर पर नहीं दिखता. इसका सीधा असर त्वचा पर दिखता है. केमिकल युक्त गुलाल या रंग को छुड़ाने के लिए स्किन को साबुन से धोना जरूरी होता है. केमिकल रंगों में लीड मिला होता है. तेज धूप में होली खेलने से इसका दुष्प्रभाव भी बढ़ जाता है."

ऐसे में अगर आप भी स्किन का ख्याल रखते हुए होली खेलना चाहते हैं तो इन खास बातों का जरूर ध्यान रखें और सेफ होली खेलें.

रायपुर में सजा होली का बाजार, डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की बढ़ी डिमांड, दुकानदारों को बंपर कमाई की उम्मीद - Holi Market In Raipur
होली पर मिलावटखोरों की खैर नहीं, राजनांदगांव में फूड सेफ्टी विभाग का छापा, कई दुकानों पर हुई कार्रवाई ! - Food Safety Department
रंग में ना पड़े भंग, इसलिए होली खेलते समय बरतें सावधानियां, अपनाएं ये टिप्स - Holi Tips To Protect Skin
Last Updated : Mar 25, 2024, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.