how to revaluation cbse result: लखनऊः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से छात्रों को अंकों के सत्यापन का मौका दिया गया है. जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं. छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन की गई कॉपी पाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इसके बाद भी लगता है कि नंबर कम हैं तो पुनर्मूल्यांकन के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं.
बोर्ड ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए 12वीं कक्षाओं के छात्र 17 मई से 21 मई रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए 500 रुपए का शुल्क तय किया गया है.
यदि आवेदक अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करना चाहता है तो उसे एक जून से दो जून तक आवेदन करना होगा. 12वीं के छात्रों के लिए इसका शुल्क सात सौ रुपए तय किया गया है. इसके बाद पुर्नमूल्यांकन के लिए छह से सात जून के बीच आवेदन करना होगा.
पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, दसवीं कक्षा के छात्र अंकों का सत्यापन के लिए 20 मई से 24 मई रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उनके लिए भी 500 रुपए का शुल्क तय किया गया है. कॉपी की स्कैन कॉपी हासिल करने के लिए चार से पांच जून तक आवेदन करना होगा. पुर्नमूल्यांकन के लिए नौ से दस जून तक आवदेन करना होगा. प्रति प्रश्न 100 रुपए का शुल्क लगेगा. ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट को देख सकते हैं.