ETV Bharat / state

उत्तराखंड से कैसे पहुंचें अयोध्या, कब और कैसे होंगे रामलला के दर्शन, जानें सब कुछ - रामलला दर्शन

Ayodhya visit and darshan of Ramlala सोमवार को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन आमंत्रित मेहमानों ने रामलला के दर्शन किए. अब सारे रामभक्त राम मंदिर में रामलला विराजमान के दर्शन करना चाहते हैं. इस खबर में हम अयोध्या दर्शन के बारे वो सब कुछ बताएंगे जो आप जानना चाहते हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि उत्तराखंड को कौन सी बसें सीधे अयोध्या लेकर जाएंगी और उनका किराया कितना होगा.

Ayodhya visit
अयोध्या दर्शन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 5:33 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन कर चुके हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हजारों लोगों ने रामलला विराजमान के दर्शन किए. अब करोड़ों राम भक्तों को राम मंदिर दर्शन का इंतजार है. भक्त कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन, कब पूरा होगा मंदिर निर्माण. प्राण प्रतिष्ठा के बाद आगे क्या-क्या होगा जानिए इस खबर में.

Ayodhya darshan
मंदिर में दर्शन आज से शुरू हो चुके हैं

मंदिर में दर्शन कब से कर सकेंगे?
राम मंदिर को आम लोगों के लिए 23 जनवरी से ही खोल दिया गया है. हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसलिए रामलला के दर्शन के लिए हर श्रद्धालु को 15 से 20 सेकेंड का ही समय मिलेगा.

Ayodhya darshan
ये है दर्शन का समय

कब कर सकेंगे दर्शन?
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, मंदिर को दर्शन के लिए सुबह और शाम साढ़े 9 घंटे खोला जाएगा. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन हो सकेंगे.

Ayodhya darshan
ये है आरती का समय

आरती का समय क्या होगा?
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े 6 बजे और शाम को साढ़े 7 बजे आरती होगी. सुबह की आरती में शामिल होने के लिए पहले से बुकिंग करवानी होगी. शाम की आरती के लिए उस दिन भी बुकिंग हो सकती है.

Ayodhya darshan
राम मंदिर दर्शन के लिए ऐसे होगी बुकिंग

बुकिंग कैसे होगी?
आरती में शामिल होने के लिए पास जारी किए जाएंगे. ये पास श्रीराम जन्मभूमि के कैम्प ऑफिस से मिलेंगे. आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले पास मिलेगा. पास लेने के लिए सरकारी आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी पास लिया जा सकता है.

Ayodhya darshan
ऐसी रहेगी पास की व्यवस्था

क्या सबको मिलेगा पास?
आरती पास सेक्शन के मैनेजर ध्रुवेश मिश्रा ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि पास फ्री में जारी किया जाएगा. एक वक्त की आरती के लिए फिलहाल 30 लोगों को ही पास दिया जाएगा. बाद में इस संख्या को और भी बढ़ाया जा सकता है.

मंदिर पूरा कब तक बनेगा?
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि इस साल मंदिर पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया था कि 23 जनवरी से ही पूरे उत्साह और वचनबद्धता के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

राम मंदिर का पूरा परिसर 70 एकड़ में बन रहा है. मुख्य मंदिर के अलावा 6 मंदिर और बनने हैं. परिसर में राम मंदिर के अलावा गणपति मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर, माता भगवती मंदिर, शिव मंदिर और हनुमान मंदिर भी बन रहे हैं.

Ayodhya darshan
ऐसा बना है राम मंदिर

कैसा है राम मंदिर?
अयोध्या में राम मंदिर को पारपंरिक नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर 2.7 एकड़ में बना है. ये मंदिर तीन मंजिला है. इसकी लंबाई 380 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. मंदिर का प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' होगा. राम मंदिर में कुल 392 पिलर हैं. गर्भगृह में 160 और ऊपर में 132 खंभे हैं. मंदिर में 12 प्रवेश द्वार होंगे. सिंह द्वार के जरिए जैसे ही मंदिर में प्रवेश करेंगे, सामने आपको नृत्य मंडप, रंग मंडप और गूढ़ मंडप भी दिखेगा. मंदिर परिसर में सूर्य देवता, भगवान विष्णु और पंचदेव मंदिर भी बन रहा है.

हेलिकॉप्टर सर्विस भी होगी शुरू
यूपी सरकार जल्द ही अयोध्या में हेलिकॉप्टर सर्विस भी शुरू करने जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसी महीने सर्विस शुरू हो सकती है. ये सर्विस छह शहरों- गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा में शुरू होगी. गोरखपुर से अयोध्या तक हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के लिए 11,327 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. वहीं, वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज से 14,159 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा. जबकि मथुरा और आगरा से ये किराया 35,399 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.

Ayodhya darshan
ऐसे पहुंचें अयोध्या

उत्तराखंड से ऐसे पहुंचें अयोध्या
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को हो चुकी है. अब श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन को लालायित हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के साथ देहरादून से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो चुकी है. ये बस रोज सुबह साढ़े 11 बजे देहरादून से अयोध्या को रवाना हो रही है. बस अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे अयोध्या पहुंच रही है. अयोध्या से ये बस दोपहर 3 बजे देहरादून के लिए रवाना हो रही है. अगले दिन सुबह 9 बजे ये बस वापस देहरादून पहुंच रही है.

Ayodhya darshan
देहरादून से अयोध्या का इतना है किराया

इतना है देहरादून से अयोध्या का किराया: देहरादून से अयोध्या तक का बस का किराया 1095 रुपये है. चूंकि देहरादून से अयोध्या तक बस को 754 किलोमीटर की यात्रा तय करनी है. इतनी ही दूरी वापसी में भी तय करनी है इसलिए परिवहन निगम ने बस में दो ड्राइवर तैनात किए हैं.

Ayodhya darshan
ये रहा देहरादून टू अयोध्या बस रूट

ये है देहरादून-अयोध्या बस का रूट
देहरादून से अयोध्या को चल रही बस का रूट 754 किलोमीटर लंबा है. देहरादून से बस हरिद्वार होते हुए यूपी के नजीबाबाद में प्रवेश करती है. नजीबाबाद से नगीना, धामपुर होते हुए मुरादाबाद पहुंचती है. मुरादाबाद से रामपुर, बरेली होते हुए सीतापुर पहुंचती है. सीतापुर से लखनऊ और बाराबंकी को क्रॉस करते हुए अयोध्या पहुंच रही है.

इसके साथ ही उत्तराखंड रोडवेज ने ऋषिकेश-हरिद्वार से भी अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है. ऋषिकेश से हरिद्वार रोडवेज की बस शाम 7 बजे अयोध्या को रवाना हो रही है. हरिद्वार में थोड़ी देर रुकने के बाद ये बस वहां से रात साढ़े 8 बजे रवाना हो रही है. ऋषिकेश से अयोध्या को चलनी वाली बस अगले दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंच रही है. ये बस शाम 5 बजकर 30 मिनट पर वापस ऋषिकेश को लौट रही है.

उत्तराखंड से अयोध्या के लिए रेल सेवा
अयोध्या के लिए उत्तराखंड से विशेष रेल सेवा शुरू होने जा रही है. उम्मीद है कि 1 फरवरी को देहरादून से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन चलेगी. वहीं ऋषिकेश से 8 फरवरी और हरिद्वार से 15 फरवरी को विशेष ट्रेनें अयोध्या के लिए चलेंगी. देहरादून से अयोध्या के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को चलनी की उम्मीद है. इसके साथ ही ऋषिकेश से अयोध्या के लिए 29 फरवरी को विशेष यात्रा ट्रेन चलने की उम्मीद है. इसके साथ ही राज्य के कुमाऊं से भी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर पेपर क्वीन ने मनाया अनोखा जश्न, जय श्रीराम लिखी कागज की ड्रेस पहनी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन कर चुके हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हजारों लोगों ने रामलला विराजमान के दर्शन किए. अब करोड़ों राम भक्तों को राम मंदिर दर्शन का इंतजार है. भक्त कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन, कब पूरा होगा मंदिर निर्माण. प्राण प्रतिष्ठा के बाद आगे क्या-क्या होगा जानिए इस खबर में.

Ayodhya darshan
मंदिर में दर्शन आज से शुरू हो चुके हैं

मंदिर में दर्शन कब से कर सकेंगे?
राम मंदिर को आम लोगों के लिए 23 जनवरी से ही खोल दिया गया है. हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसलिए रामलला के दर्शन के लिए हर श्रद्धालु को 15 से 20 सेकेंड का ही समय मिलेगा.

Ayodhya darshan
ये है दर्शन का समय

कब कर सकेंगे दर्शन?
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, मंदिर को दर्शन के लिए सुबह और शाम साढ़े 9 घंटे खोला जाएगा. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन हो सकेंगे.

Ayodhya darshan
ये है आरती का समय

आरती का समय क्या होगा?
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े 6 बजे और शाम को साढ़े 7 बजे आरती होगी. सुबह की आरती में शामिल होने के लिए पहले से बुकिंग करवानी होगी. शाम की आरती के लिए उस दिन भी बुकिंग हो सकती है.

Ayodhya darshan
राम मंदिर दर्शन के लिए ऐसे होगी बुकिंग

बुकिंग कैसे होगी?
आरती में शामिल होने के लिए पास जारी किए जाएंगे. ये पास श्रीराम जन्मभूमि के कैम्प ऑफिस से मिलेंगे. आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले पास मिलेगा. पास लेने के लिए सरकारी आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी पास लिया जा सकता है.

Ayodhya darshan
ऐसी रहेगी पास की व्यवस्था

क्या सबको मिलेगा पास?
आरती पास सेक्शन के मैनेजर ध्रुवेश मिश्रा ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि पास फ्री में जारी किया जाएगा. एक वक्त की आरती के लिए फिलहाल 30 लोगों को ही पास दिया जाएगा. बाद में इस संख्या को और भी बढ़ाया जा सकता है.

मंदिर पूरा कब तक बनेगा?
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि इस साल मंदिर पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया था कि 23 जनवरी से ही पूरे उत्साह और वचनबद्धता के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

राम मंदिर का पूरा परिसर 70 एकड़ में बन रहा है. मुख्य मंदिर के अलावा 6 मंदिर और बनने हैं. परिसर में राम मंदिर के अलावा गणपति मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर, माता भगवती मंदिर, शिव मंदिर और हनुमान मंदिर भी बन रहे हैं.

Ayodhya darshan
ऐसा बना है राम मंदिर

कैसा है राम मंदिर?
अयोध्या में राम मंदिर को पारपंरिक नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर 2.7 एकड़ में बना है. ये मंदिर तीन मंजिला है. इसकी लंबाई 380 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. मंदिर का प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' होगा. राम मंदिर में कुल 392 पिलर हैं. गर्भगृह में 160 और ऊपर में 132 खंभे हैं. मंदिर में 12 प्रवेश द्वार होंगे. सिंह द्वार के जरिए जैसे ही मंदिर में प्रवेश करेंगे, सामने आपको नृत्य मंडप, रंग मंडप और गूढ़ मंडप भी दिखेगा. मंदिर परिसर में सूर्य देवता, भगवान विष्णु और पंचदेव मंदिर भी बन रहा है.

हेलिकॉप्टर सर्विस भी होगी शुरू
यूपी सरकार जल्द ही अयोध्या में हेलिकॉप्टर सर्विस भी शुरू करने जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसी महीने सर्विस शुरू हो सकती है. ये सर्विस छह शहरों- गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा में शुरू होगी. गोरखपुर से अयोध्या तक हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के लिए 11,327 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. वहीं, वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज से 14,159 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा. जबकि मथुरा और आगरा से ये किराया 35,399 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.

Ayodhya darshan
ऐसे पहुंचें अयोध्या

उत्तराखंड से ऐसे पहुंचें अयोध्या
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को हो चुकी है. अब श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन को लालायित हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के साथ देहरादून से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो चुकी है. ये बस रोज सुबह साढ़े 11 बजे देहरादून से अयोध्या को रवाना हो रही है. बस अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे अयोध्या पहुंच रही है. अयोध्या से ये बस दोपहर 3 बजे देहरादून के लिए रवाना हो रही है. अगले दिन सुबह 9 बजे ये बस वापस देहरादून पहुंच रही है.

Ayodhya darshan
देहरादून से अयोध्या का इतना है किराया

इतना है देहरादून से अयोध्या का किराया: देहरादून से अयोध्या तक का बस का किराया 1095 रुपये है. चूंकि देहरादून से अयोध्या तक बस को 754 किलोमीटर की यात्रा तय करनी है. इतनी ही दूरी वापसी में भी तय करनी है इसलिए परिवहन निगम ने बस में दो ड्राइवर तैनात किए हैं.

Ayodhya darshan
ये रहा देहरादून टू अयोध्या बस रूट

ये है देहरादून-अयोध्या बस का रूट
देहरादून से अयोध्या को चल रही बस का रूट 754 किलोमीटर लंबा है. देहरादून से बस हरिद्वार होते हुए यूपी के नजीबाबाद में प्रवेश करती है. नजीबाबाद से नगीना, धामपुर होते हुए मुरादाबाद पहुंचती है. मुरादाबाद से रामपुर, बरेली होते हुए सीतापुर पहुंचती है. सीतापुर से लखनऊ और बाराबंकी को क्रॉस करते हुए अयोध्या पहुंच रही है.

इसके साथ ही उत्तराखंड रोडवेज ने ऋषिकेश-हरिद्वार से भी अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है. ऋषिकेश से हरिद्वार रोडवेज की बस शाम 7 बजे अयोध्या को रवाना हो रही है. हरिद्वार में थोड़ी देर रुकने के बाद ये बस वहां से रात साढ़े 8 बजे रवाना हो रही है. ऋषिकेश से अयोध्या को चलनी वाली बस अगले दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंच रही है. ये बस शाम 5 बजकर 30 मिनट पर वापस ऋषिकेश को लौट रही है.

उत्तराखंड से अयोध्या के लिए रेल सेवा
अयोध्या के लिए उत्तराखंड से विशेष रेल सेवा शुरू होने जा रही है. उम्मीद है कि 1 फरवरी को देहरादून से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन चलेगी. वहीं ऋषिकेश से 8 फरवरी और हरिद्वार से 15 फरवरी को विशेष ट्रेनें अयोध्या के लिए चलेंगी. देहरादून से अयोध्या के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को चलनी की उम्मीद है. इसके साथ ही ऋषिकेश से अयोध्या के लिए 29 फरवरी को विशेष यात्रा ट्रेन चलने की उम्मीद है. इसके साथ ही राज्य के कुमाऊं से भी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर पेपर क्वीन ने मनाया अनोखा जश्न, जय श्रीराम लिखी कागज की ड्रेस पहनी

Last Updated : Jan 23, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.