हैदराबादः अगर आपके घर में एसी लगा है तो यह खबर आपके लिए हैं. बीते दिनों एसी फटने की घटनाओं ने लोगों को दहशत में ला दिया है. चलिए जानते हैं आखिर ऐसी कौन सी वो पांच लापरवाही हैं जो जान पर भारी पड़ सकती हैं.
- गलत तापमान पर सेटिंग
आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि थर्मोस्टेट का तापमान उचित तरीके से सेट रहे. तापमान को बहुत कम सेट करने से बचना चाहिए. सबसे कम तापमान पर आने पर एसी में विस्फोट की संभावना बनी रहती है. लगातार 10 से 12 घंटे तक चलने से भी एसी के फटने की संभावना बढ़ जाती है. कोशिश करके एसी को ज्यादा हीट होने से बचाएं और चार से पांच घंटे के अंतराल में बंद करते रहे.
- कहीं एयर फिल्टर गंदा तो नहीं
एसी में विस्फोट की दूसरी बड़ी वजह एयर फिल्टर की गंदगी को भी माना जाता है. गंदे एयर फिल्टर ठंडी हवा के प्रवाह को रोक लेते हैं जिससे एसी में विस्फोट हो सकता है. इससे बचाव के लिए एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करवाते रहें.
- एयर वेंट से हवा का प्रवाह न रोकें
एसी को चेक करें और देखें कि उसके एयर वेंट के आसपास कोई पर्दा या फिर फर्नीचर आदि तो नहीं रखा है. इससे हवा का प्रवाह बाधित होता है. यह लापरवाही भी एसी फटने का कारक बन सकती है. - एसी को बार-बार खोले या बंद न करें
जैसी जगह की जरूरत हो वैसा ही एसी खरीदें. ज्यादा बड़ा एसी लेने से उसे हर 15-30 मिनट में बार-बार खोलना और बंद करना पड़ता है. इससे भी अचानक एसी में विस्फोट की संभावना रहती है. इस बात का हमेशा ध्यान रखें. एसी को बार-बार खोलना या बंद नहीं करना चाहिए. - कमरे से एसी की ठंडी हवा का रिसना
अपर्याप्त इन्सुलेशन ठंडी हवा को घर में रिसने दे सकता है. इससे भी अचानक ठंडी हवा का विस्फोट हो सकता है. कोशिश करके घर में समान तापमान बनाए रखें. दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों से ठंडी हवा का रिसाव न हो इसका ध्यान रखें.
एसी का मेंटीनेंस और जांच कराते रहें
एसी का समय-समय पर मेंटीनेंस और जांच जरूर कराएं. एक लंबे अंतराल तक एसी को बिना मेंटीनेंस के न चलाएं. ऐसा कई बार देखा गया है कि एसी की छोटी-छोटी खामियों को नजरअंदाज करना भी भारी पड़ सकता है.