सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अद्या श्रीवावस्ताव से खास बातचीत. (Video Credit: ETV BHARAT) लखनऊ: किसी को रील्स देखने का शौक है तो किसी को अपनी खास स्किल लोगों को दिखाने और उसमें लाइक्स पाने की चाह. कोई शॉर्ट वीडियो बना कर उसे पैसे कमाना चाहता है तो कोई रिल्स बनाकर सेलिब्रेटी बनना चाहता है. लेकिन इन सभी चाहतों को पूरा करने के लिए कई युवा ऐसे खतरनाक काम कर जाते हैं, जिससे उनकी जान पर आ बनती है. अधिक लाइक्स, शेयर और व्यूज पाकर ज्यादा पैसे कमाने के लालच चक्कर में युवा स्टंटबाजी से लेकर अलग-अलग तरह के वीडियो बना रहे है. जिससे कई बार उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा कई ऐसे भी हैं, जिनका रील बनाने मकसद पैसे या फेम कमाना नहीं, बल्कि अपने दोस्तों तक अपनी बात पहुंचाना होता है.
सोशल मीडिया से कमाई. (Photo Credit: ETV BHARAT)
डांस करते नहर में गिरी, 4 दिन बाद मिली लाश
राजधानी के विकास नगर की रहने वाली 19 वर्षीय मनीषा को रील्स बनाने का शौक था. अधिक लाइक्स पाने के लिए वह अलग-अलग जगहों पर जाकर वीडियो शूट करती थी. बीते दिनों वह बीबीडी इलाके में इंदिरा नहर के पास जाकर डांस करते हुए अपनी दोस्त से वीडियो शूट करवा रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नहर में गिर गई. काफी खोजबीन के बाद चार दिन बाद उसकी लाश ढूंढी जा सकी.
कितने तरह के होते हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर. (Photo Credit: Etv Bharat) छत पर उल्टा लटक रील बनाने के शौक ने ले ली शिवम की जानअप्रैल माह में बांदा के रहने वाले 21 वर्षीय शिवम रोजाना नए-नए करतब दिखाते हुए रील्स बनाता था. लोग उसके उल्टे सीधे वीडियो देख कर शेयर भी करते थे. बस इसी शौक के चलते वह खतरनाक स्टंट करने लगा और वह अपने दोस्तों के साथ एक सरकारी स्कूल पहुंचा व छत के छज्जे से उल्टा लटक कर डिप्स मारने लगा. इसी दौरान छज्जा टूट गया और गिरने से शिवम की तत्काल मौत हो गई.
तेज रफ्तार चलती कार में रील बनाई, पेड़ से टकराने पर गई जानवहीं, मई में लखनऊ के मलिहाबाद में रहने वाला 20 वर्षीय समद कार से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसके दो दोस्तों को लिफ्ट दे दी. रास्ते में गाड़ी चलाने के दौरान ही समद रील बनाने लगा. तेज रफ्तार में चलती कार में रील बना रहे समद का संतुलन खो गया और कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में समद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीडियो बना रहे उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.
उल्टे सीधे स्टंट कर नहीं, स्किल से होती है रील वायरललखनऊ के अमीनाबाद में रहने वाली अद्या श्रीवास्तव, जिन्हे लोग बुआ, अम्मा जी और न जाने कितने नामों से जानते हैं, वो कहती है कि रील बनाने का ये मतलब नहीं है कि आप कुछ भी उल्टा सीधा करेंगे और लोग आपको पसंद करने लगेंगे. हमारे अंदर जो स्किल है, चाहे डांस, सिंगिंग की हो या फिर एक्टिंग करने का गुण हो हमे उसे एक अच्छे ढंग से पेश करते हुए शार्ट वीडियो बनाने चाहिए. लेकिन अब देखने को मिलता है, जैसे बीते दिनों हुए हादसों से भी दिखा कि उन युवाओं में स्किल तो खास नहीं थे. लेकिन बस वीडियो बनाने का चस्का था और उसी चस्के के चलते जान से हाथ धो बैठे.
सही जगह का चयन जरूरी, स्टंट करने पर सिर्फ होते हैं हादसेअध्या श्रीवास्तव कहती हैं कि शॉर्ट वीडियो, रील बनाने आपकी स्किल मायने रखती है न कि जगह. ऐसे में आप चाहे तो एक रूम के अंदर बैठ कर भी अच्छे वीडियो बना प्रसिद्ध हो सकते हैं. लेकिन युवा ऐसी खतरनाक जगहों का चयन करने लगे हैं, जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है. जैसे नदी में नहाते या फिर उसके पास खड़े हो कर, रेल पटरी पर पीछे से ट्रेन आते समय या गाड़ी चलाते समय रील बनाई जा रही है, जिसमें हादसों का होना स्वाभाविक है. यदि नहीं होते है तो इसे किस्मत कहेंगे. लेकिन इन जगहों का चयन खतरा मोल लेना ही होता है. ऐसे में शॉर्ट वीडियो या रील बनाने समय जगह का चयन सबसे महत्वपूर्ण है.
फेमस होने का मतलब यह नहीं कि खतरे में डाल दो अपनी जानराजधानी की ही रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुंसर शिखा करण सिंह कहती हैं कि वो बीते कई वर्षों से शॉर्ट वीडियो बना रही है, लेकिन उनका उद्देश्य अपनी हर पल को संजो कर रखना होता है, न की उल्टे सीधे करतब दिखा अपनी जान को खतरे में डालना. वो कहती है कि शॉर्ट वीडियो बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर देने से वो वीडियो हमेशा वहीं पर सेव रहता है. हालांकि ये वीडियो लोगों को पसंद आते हैं, तो वो फेमस हो गई. वहीं एक अन्य रील बनाने वाली अनु पांडे कहती है कि, उनकी हॉबी डांस है. ऐसे में वो अपनी स्किल लोगों को दिखाने के लिए एक सेफ जगह डांस करते हुए वीडियो बनाती है और लोगों को पसंद आते हैं.
इसे भी पढ़ें-चलती कार में रील बना रहा था छात्र, बेकाबू होकर पेड़ से टकराया वाहन, एक की मौत, दो की हालत गंभीर