ETV Bharat / state

बड़ा गुणकारी है ये पेड़; पत्ती से लेकर जड़ तक में औषधीय गुण, मूत्र-किडनी रोग में लाभकारी - Benefits of Sita Ashoka Tree - BENEFITS OF SITA ASHOKA TREE

आज हम आपको ऐसे औषधिय पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो गंभीर से गंभीर मूत्र विकार संबंधित रोगों समेत, महिलाओं से संबंधित समस्याओं, किडनी में स्टोन जैसी गंभीर समस्या और शुगर की समस्या में भी अगर अलग अलग तरह से उपयोग में लाया जाता है और रामबाण औषधि का काम करता है. हम बात कर रहे हैं सीता आशोक पेड़ के बारे में जो रावण की लंका की अशोक वाटिका का खास पेड़ कभी हुआ करता था. आइए जानते हैं इस खास पेड़ के गुणों के बारे में...

Etv Bharat
सीता अशोक का पेड़ और उस पर लगने वाले फूल. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 12:44 PM IST

मेरठ: सीता अशोक एक दुर्लभ पेड़ है जो भारत, श्रीलंका और आसपास के देशों में पाया जाता है. इसका इस्तेमाल हम सजावट के रूप में भी करते हैं. धार्मिक दृष्टी से भी इसका काफी महत्व है. औषधीय पौधे के रूप में भी इसका उपयोग होता है.

पत्ते और फूल का पाउडर या काढ़ा कई रोगों से मुक्ति दिलाने की शक्ति रखता है. इस पेड़ के पुष्पों को जहां धार्मिक अनुष्ठान में इस्तेमाल करते हैं और मंदिरों में साज-सज्जा भी की जाती है, वहीं इसमें मिलने वाली प्रॉपर्टीज तो इसे बिल्कुल ही अलग और विशेष बना देती हैं.

सीता अशोक पेड़ के फायदे बताते वनस्पति विज्ञान विभाग के HOD डॉ. विजय मलिक और आयुर्वेदाचार्य डॉ. बृजभूषण शर्मा. (Video Credit; ETV Bharat)

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग विज्ञान विभाग के एचओडी विजय मलिक ने बताया कि सीता अशोक बेहद ही उपयोगी और गुणकारी पेड़ है.
किडनी स्टोन होने पर सीता अशोक के पत्तों का काढ़ा उपयोग में लेने से समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

इसकी पत्तियों का पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके साथ ही यह गायनी यानी महिलाओं से संबंधित समस्याओं में भी लाभकारी है. सीता अशोक पेड़ के पत्तों और छाल व इस पर आने वाले बेहद ही सुंदर फूलों का विभिन्न प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है.

किन-किन बीमारियों में लाभकारी है सीता अशोक का पेड़

  • मूत्र विकार संबंधित समस्याओं में बेहद फायदेमंद.
  • महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निवारण.
  • किडनी स्टोन जैसी समस्या का रामबाण इलाज.
  • त्वचा रोगों का इलाज संभव.
  • चर्मरोग, मुहांसे, अल्सर, याददास्त बढ़ाने, बदन दर्द आदि दूर करने में सहायक.
  • सांस लेने में परेशानी हो रही है तो सीता अशोक बीज का चूर्ण देता है लाभ.
  • प्रदर रोग, टूटी हुई हड़्डी में अशोक का छाल को दूध के साथ सुबह-शाम सेवन करने तथा इसका लेप करने से टूटी हुई हड्डी जल्द जुड़ जाती.
  • बवासीर गंभीर रूप ले ले तब अशोक की छाल का काढ़ा बनाकर पिलाने से फायदा होता है.

प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य बृजभूषण शर्मा कहते हैं कि रावण को आयुर्वेद का ज्ञाता कहा जाता है. उनकी अशोक वाटिका में वन औषधियों की भरमार थी. उस अशोक वाटिका में एक से बढ़कर एक औषधीय पेड़ पौधे थे.

रावण ने अशोक वाटिका में उन्होंने तमाम वन औषधियों को लगा रखा था. उसी वाटिका में यह सीता अशोक का पेड़ भी था. आयुर्वेद में इस पेड़ के बारे में विस्तार से वर्णन है.

रामायण काल में तीर-कमान, भाले समेत अन्य नाना प्रकार के अस्त्र शस्त्रों का उपयोग हुआ करता था. ऐसे में जब चोट लग जाती थी तो इस पेड़ के पत्तों के अर्क और छाल से तैयार होने वाले नुस्खे से ही उपचार किया जाता था.

ऐसा भी माना जाता है कि सीता अशोक रावण की लंका का दुर्लभ पेड़ था. लंका में माता सीता इस पेड़ की ही छांव के तले बैठा करती थीं. इस पेड़ पर जब फूल आते हैं तो उनकी महक भी बेहद ही लाजवाब होती है. पेड़ पर वसंत ऋतु में पुष्प आते हैं और तमाम औषधियां इससे आयुर्वेद कम्पनियां बनाती हैं.

प्रोफेसर विजय मलिक कहते हैं कि इस पेड़ की मेडिसिनल वैल्यू तो है ही. अगर इसे अपने घर के आसपास लगाएंगे तो यह संरक्षित भी होगा और तमाम समस्याओं का समाधान भी करेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में अगस्त की बंपर बारिश; 20 जिलों में मूसलाधार बरसात का अलर्ट, अभी रक्षाबंधन तक होती रहेगी बारिश

मेरठ: सीता अशोक एक दुर्लभ पेड़ है जो भारत, श्रीलंका और आसपास के देशों में पाया जाता है. इसका इस्तेमाल हम सजावट के रूप में भी करते हैं. धार्मिक दृष्टी से भी इसका काफी महत्व है. औषधीय पौधे के रूप में भी इसका उपयोग होता है.

पत्ते और फूल का पाउडर या काढ़ा कई रोगों से मुक्ति दिलाने की शक्ति रखता है. इस पेड़ के पुष्पों को जहां धार्मिक अनुष्ठान में इस्तेमाल करते हैं और मंदिरों में साज-सज्जा भी की जाती है, वहीं इसमें मिलने वाली प्रॉपर्टीज तो इसे बिल्कुल ही अलग और विशेष बना देती हैं.

सीता अशोक पेड़ के फायदे बताते वनस्पति विज्ञान विभाग के HOD डॉ. विजय मलिक और आयुर्वेदाचार्य डॉ. बृजभूषण शर्मा. (Video Credit; ETV Bharat)

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग विज्ञान विभाग के एचओडी विजय मलिक ने बताया कि सीता अशोक बेहद ही उपयोगी और गुणकारी पेड़ है.
किडनी स्टोन होने पर सीता अशोक के पत्तों का काढ़ा उपयोग में लेने से समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

इसकी पत्तियों का पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके साथ ही यह गायनी यानी महिलाओं से संबंधित समस्याओं में भी लाभकारी है. सीता अशोक पेड़ के पत्तों और छाल व इस पर आने वाले बेहद ही सुंदर फूलों का विभिन्न प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है.

किन-किन बीमारियों में लाभकारी है सीता अशोक का पेड़

  • मूत्र विकार संबंधित समस्याओं में बेहद फायदेमंद.
  • महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निवारण.
  • किडनी स्टोन जैसी समस्या का रामबाण इलाज.
  • त्वचा रोगों का इलाज संभव.
  • चर्मरोग, मुहांसे, अल्सर, याददास्त बढ़ाने, बदन दर्द आदि दूर करने में सहायक.
  • सांस लेने में परेशानी हो रही है तो सीता अशोक बीज का चूर्ण देता है लाभ.
  • प्रदर रोग, टूटी हुई हड़्डी में अशोक का छाल को दूध के साथ सुबह-शाम सेवन करने तथा इसका लेप करने से टूटी हुई हड्डी जल्द जुड़ जाती.
  • बवासीर गंभीर रूप ले ले तब अशोक की छाल का काढ़ा बनाकर पिलाने से फायदा होता है.

प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य बृजभूषण शर्मा कहते हैं कि रावण को आयुर्वेद का ज्ञाता कहा जाता है. उनकी अशोक वाटिका में वन औषधियों की भरमार थी. उस अशोक वाटिका में एक से बढ़कर एक औषधीय पेड़ पौधे थे.

रावण ने अशोक वाटिका में उन्होंने तमाम वन औषधियों को लगा रखा था. उसी वाटिका में यह सीता अशोक का पेड़ भी था. आयुर्वेद में इस पेड़ के बारे में विस्तार से वर्णन है.

रामायण काल में तीर-कमान, भाले समेत अन्य नाना प्रकार के अस्त्र शस्त्रों का उपयोग हुआ करता था. ऐसे में जब चोट लग जाती थी तो इस पेड़ के पत्तों के अर्क और छाल से तैयार होने वाले नुस्खे से ही उपचार किया जाता था.

ऐसा भी माना जाता है कि सीता अशोक रावण की लंका का दुर्लभ पेड़ था. लंका में माता सीता इस पेड़ की ही छांव के तले बैठा करती थीं. इस पेड़ पर जब फूल आते हैं तो उनकी महक भी बेहद ही लाजवाब होती है. पेड़ पर वसंत ऋतु में पुष्प आते हैं और तमाम औषधियां इससे आयुर्वेद कम्पनियां बनाती हैं.

प्रोफेसर विजय मलिक कहते हैं कि इस पेड़ की मेडिसिनल वैल्यू तो है ही. अगर इसे अपने घर के आसपास लगाएंगे तो यह संरक्षित भी होगा और तमाम समस्याओं का समाधान भी करेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में अगस्त की बंपर बारिश; 20 जिलों में मूसलाधार बरसात का अलर्ट, अभी रक्षाबंधन तक होती रहेगी बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.