ETV Bharat / state

बारिश में कार पार्किंग के समय हैंडब्रेक लगाना बेहद खतरनाक, हो सकता है हादसा - handbrake while parking car in rain - HANDBRAKE WHILE PARKING CAR IN RAIN

मानसून में कार का मेंटनेंस करना आसान नहीं होता. खासकर पार्किंग के समय हैंडब्रेक लगाने को लेकर कई सावधानियां जरूरी है. आइए जानते हैं बारिश में कार पार्किंग के समय हैंडब्रेंक लगाना कितना खतरनाक हो सकता है.

How dangerous handbrake
हैंडब्रेक लगाना कितना खतरनाक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 8:38 PM IST

रायपुर: बारिश के मौसम में गाड़ियों का रखरखाव भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. अधिकांश यह देखा जाता है कि लोग बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते हैं, लेकिन उसकी देखरेख के प्रति लापरवाह हो जाते हैं, जिसमें कुछ ऐसी आदतें हैं जो कि सामान्य हैं. लेकिन अगर उनमें बदलाव नहीं किया गया, तो बड़े हादसे भी हो सकते हैं. उसमें से एक सबसे बड़ी और अहम जानकारी गाड़ी पार्क करते समय बरसात के मौसम में हैंडब्रेक लगाने की है. बारिश के मौसम में हैंड ब्रेक लगाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए गाड़ी के रखरखाव में इस सावधानी को बरतना जरूरी है.

आखिर क्यों बारिश में हैंड ब्रेक से बचना चाहिए: आमतौर पर गाड़ी को पार्क करते समय सावधानी के तौर पर लोग हैंड ब्रेक लगा देते हैं, जिसकी मुख्य वजह है गाड़ी आगे ना बढ़े या फिर छोटे-मोटे दबाव के कारण भी उसके स्थान में कोई परिवर्तन ना हो. लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश के मौसम में हैंड ब्रेक लगाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, जिसमें गाड़ी चलाते समय हादसे का डर होता है. साथ ही गाड़ी में खर्च भी बढ़ सकता है. इसके लिए हैंडब्रेक लगाने से पहले इस चीज को समझ लेना जरूरी है कि बारिश के मौसम में हैंडब्रेक लगाने से क्यों बचना चाहिए.

जानिए किस तरह की हो सकती है परेशानियां: इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने रायपुर स्काई मारुति मोटर के सर्विस एडवाइजर संजय बिसेन से बातचीत की. संजय बिसेन ने बताया, "बारिश के मौसम में लोगों को हैंडब्रेक लगाने से बचना चाहिए. बारिश के मौसम में चक्के टायर के साथ लगे ब्रेक ड्रम के जाम होने का खतरा होता है. वजह है बारिश के मौसम में चलने से सड़क पर जमा पानी या फिर लगातार बारिश होने से टायर के रफ्तार से ब्रेक ड्रम में ब्रेक शू भीग सकता है. ऐसे में ब्रेक ड्रम के जाम होने की समस्या आ सकती है. इस बात की सावधानी रखनी चाहिए कि बारिश में गाड़ी चलाकर आने के बाद हैंडब्रेक ना लगाया जाए, बल्कि उसके वैकल्पिक साधन का इस्तेमाल कर लिया जाए. इससे ब्रेक जाम होने की परेशानी से बचा जा सकता है."

How dangerous handbrake
कार पार्किंग के समय हैंडब्रेक लगाना कितना खतरनाक (ETV Bharat)

बारिश के मौसम में हैंड ब्रेक लगाने से सिर्फ ब्रेक ड्रम के जाम होने की शिकायतें नहीं आती है, बल्कि ब्रेक ड्रम अगर जाम होता है और गाड़ी लगातार चलाते हैं तो उसमें क्लच में भी गड़बड़ी आने की संभावना रहती है. सावधानी नहीं रखी गई तो क्लच के जलने की संभावना भी रहती है. -संजय बिसेन, सर्विस एडवाइजर, रायपुर स्काई मारुति मोटर

गाड़ी पार्क करते समय बरतें कौन-कौन सी सावधानी: गाड़ी पार्क करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर मारुति मोटर के सर्विस एडवाइजर संजय बिसेन ने कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी पार्क करते समय अगर आपको लगे कि गाड़ी में हैंडब्रेक की आवश्यकता है, नहीं तो गाड़ी खिसक सकती है तो उसके वैकल्पिक उपाय का उपयोग आप कर सकते हैं.

वाहन पार्किंग में कई तरह की और सावधानियां बरतें: गाड़ी पार्क करने के बाद गाड़ी आगे ना बढ़े, इसके लिए सबसे परंपरागत तरीके से हम लोग गाड़ी के टायरों के आगे स्टॉपर लगा देते हैं. उसका हम प्रयोग कर सकते हैं. अब गाड़ियों को पार्क करने के लिए स्टॉपर भी आता है, जिनका उपयोग किया जा सकता है. गाड़ी अगर बहुत ज्यादा ढलान वाले स्थान पर नहीं है या फिर बहुत दबाव वाले हिस्से में नहीं है तो आप गाड़ी का गेयर भी लगा सकते हैं. इसका कोई नुकसान नहीं होगा और न ही इससे ब्रेक जाम होगा.

मुंबई के जीजा साले ने डॉक्टर को ठगा, मर्सिडीज कार की चाहत में गंवाए 48 लाख - Ambikapur Doctor Cheated
सलमान खान पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक, कार की छत पर चढ़कर सलमान ने बचाई जान - Pitbull dog attacked on salman
रायपुर हिट एंड रन केस, नशे की हालत में आरोपी गिरफ्तार - Raipur Road Accident

रायपुर: बारिश के मौसम में गाड़ियों का रखरखाव भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. अधिकांश यह देखा जाता है कि लोग बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते हैं, लेकिन उसकी देखरेख के प्रति लापरवाह हो जाते हैं, जिसमें कुछ ऐसी आदतें हैं जो कि सामान्य हैं. लेकिन अगर उनमें बदलाव नहीं किया गया, तो बड़े हादसे भी हो सकते हैं. उसमें से एक सबसे बड़ी और अहम जानकारी गाड़ी पार्क करते समय बरसात के मौसम में हैंडब्रेक लगाने की है. बारिश के मौसम में हैंड ब्रेक लगाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए गाड़ी के रखरखाव में इस सावधानी को बरतना जरूरी है.

आखिर क्यों बारिश में हैंड ब्रेक से बचना चाहिए: आमतौर पर गाड़ी को पार्क करते समय सावधानी के तौर पर लोग हैंड ब्रेक लगा देते हैं, जिसकी मुख्य वजह है गाड़ी आगे ना बढ़े या फिर छोटे-मोटे दबाव के कारण भी उसके स्थान में कोई परिवर्तन ना हो. लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश के मौसम में हैंड ब्रेक लगाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, जिसमें गाड़ी चलाते समय हादसे का डर होता है. साथ ही गाड़ी में खर्च भी बढ़ सकता है. इसके लिए हैंडब्रेक लगाने से पहले इस चीज को समझ लेना जरूरी है कि बारिश के मौसम में हैंडब्रेक लगाने से क्यों बचना चाहिए.

जानिए किस तरह की हो सकती है परेशानियां: इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने रायपुर स्काई मारुति मोटर के सर्विस एडवाइजर संजय बिसेन से बातचीत की. संजय बिसेन ने बताया, "बारिश के मौसम में लोगों को हैंडब्रेक लगाने से बचना चाहिए. बारिश के मौसम में चक्के टायर के साथ लगे ब्रेक ड्रम के जाम होने का खतरा होता है. वजह है बारिश के मौसम में चलने से सड़क पर जमा पानी या फिर लगातार बारिश होने से टायर के रफ्तार से ब्रेक ड्रम में ब्रेक शू भीग सकता है. ऐसे में ब्रेक ड्रम के जाम होने की समस्या आ सकती है. इस बात की सावधानी रखनी चाहिए कि बारिश में गाड़ी चलाकर आने के बाद हैंडब्रेक ना लगाया जाए, बल्कि उसके वैकल्पिक साधन का इस्तेमाल कर लिया जाए. इससे ब्रेक जाम होने की परेशानी से बचा जा सकता है."

How dangerous handbrake
कार पार्किंग के समय हैंडब्रेक लगाना कितना खतरनाक (ETV Bharat)

बारिश के मौसम में हैंड ब्रेक लगाने से सिर्फ ब्रेक ड्रम के जाम होने की शिकायतें नहीं आती है, बल्कि ब्रेक ड्रम अगर जाम होता है और गाड़ी लगातार चलाते हैं तो उसमें क्लच में भी गड़बड़ी आने की संभावना रहती है. सावधानी नहीं रखी गई तो क्लच के जलने की संभावना भी रहती है. -संजय बिसेन, सर्विस एडवाइजर, रायपुर स्काई मारुति मोटर

गाड़ी पार्क करते समय बरतें कौन-कौन सी सावधानी: गाड़ी पार्क करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर मारुति मोटर के सर्विस एडवाइजर संजय बिसेन ने कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी पार्क करते समय अगर आपको लगे कि गाड़ी में हैंडब्रेक की आवश्यकता है, नहीं तो गाड़ी खिसक सकती है तो उसके वैकल्पिक उपाय का उपयोग आप कर सकते हैं.

वाहन पार्किंग में कई तरह की और सावधानियां बरतें: गाड़ी पार्क करने के बाद गाड़ी आगे ना बढ़े, इसके लिए सबसे परंपरागत तरीके से हम लोग गाड़ी के टायरों के आगे स्टॉपर लगा देते हैं. उसका हम प्रयोग कर सकते हैं. अब गाड़ियों को पार्क करने के लिए स्टॉपर भी आता है, जिनका उपयोग किया जा सकता है. गाड़ी अगर बहुत ज्यादा ढलान वाले स्थान पर नहीं है या फिर बहुत दबाव वाले हिस्से में नहीं है तो आप गाड़ी का गेयर भी लगा सकते हैं. इसका कोई नुकसान नहीं होगा और न ही इससे ब्रेक जाम होगा.

मुंबई के जीजा साले ने डॉक्टर को ठगा, मर्सिडीज कार की चाहत में गंवाए 48 लाख - Ambikapur Doctor Cheated
सलमान खान पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक, कार की छत पर चढ़कर सलमान ने बचाई जान - Pitbull dog attacked on salman
रायपुर हिट एंड रन केस, नशे की हालत में आरोपी गिरफ्तार - Raipur Road Accident
Last Updated : Jul 31, 2024, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.