दुमका : जिले के पुलिस लाइन से सटे शहर के प्रतिष्ठित होटल रिया रमन होटल में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और उसके मालिक की पिटाई कर दी. होटल मालिक के समर्थन में सैकड़ों लोग जुटे और दुमका रामपुरहाट मार्ग एनएच 114 ए को जाम कर दिया. लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम के कारण बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंस गए. इधर, जाम हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और लोगों को काफी समझा-बुझाकर शांत कराया.
होटल मालिक के रिश्तेदार की पिटाई के बाद हुआ हंगामा
दरअसल यह रिया रमन होटल शहर से सटे कुसुमडीह गांव में स्थित है. होटल मालिक हीरालाल मंडल ने बताया कि उनका भगिना अपने कुछ मवेशियों के साथ सड़क पार कर रहा था. इसी बीच एक सूमो वाहन पर सवार तीन युवक आए और मवेशियों के साथ सड़क जाम करने को लेकर उससे कहासुनी करने लगे. उन्होंने पूछा कि पशुओं के साथ सड़क जाम क्यों कर रहे हो? इसके बाद तीनों युवक वाहन से उतरे और उसकी पिटाई कर दी. होटल मालिक ने जब इसका विरोध किया तो युवक काफी गुस्से में आ गए. उन्होंने तुरंत अपने 25-30 अन्य दोस्तों को बुला लिया. वे सभी लाठी-डंडे से लैस थे.
आते ही उन्होंने होटल में तोड़फोड़ की. होटल मालिक की पिटाई शुरू कर दी. जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वे बड़ी संख्या में जुट गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम में बासुकीनाथ से तारापीठ जा रहे कई श्रद्धालु भी फंसे रहे. बाद में पुलिस अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद जाम हटा.
यह भी पढ़ें: