ETV Bharat / state

पलामू में शराब नहीं देने पर होटल संचालक को मारी गोली, एक खास राजनीतिक दल से संबंधित लोगों ने की गुंडागर्दी - Hotel operator shot in Palamu

Hotel operator shot at for not giving liquor. पलामू में शराब नहीं देने पर होटल संचालक को गोली मारने की वारदात सामने आई है. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. गोली चलाने वाले एक खास राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं.

HOTEL OPERATOR SHOT IN PALAMU
प्रतिकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 10:45 PM IST

पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र में शराब नहीं देने पर लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की गई है. फायरिंग करने वाले बड़े राजनीतिक हस्ती हैं और गढ़वा के इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया है, जबकि फायरिंग की घटना में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है.

वारदात पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में मौजूद कंचन ढाबा नाम के एक लाइन होटल की है. पुलिस रायफल जब्त करने के बाद आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का संबंध एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल से है. दरअसल कुछ राजनीति दल से जुड़े हुए लोग पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 75 के बगल में मौजूद कंचन ढाबा में खाना खाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान राजनीतिक दल से संबंध रखने वालों ने लाइन होटल संचालक से शराब की मांग की थी. होटल संचालक ने लोगों से कहा कि वह शराब नहीं बेचते है. धीरे-धीरे दोनों पक्षों में बहस बढ़ती गई जिसके बाद राजनीतिक हस्ती वाले लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी.

लाइन होटल संचालक ने पूरे मामले की जानकारी सतबरवा थाना को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके से दो लाइसेंसी रायफल को जब्त किया है और आरोपियों को हिरासत में लिया है. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि शराब नहीं देने पर लाइन होटल में फायरिंग हुई है, पुलिस पूरे मामले में आगे के अनुसंधान कर रही है.

पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र में शराब नहीं देने पर लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की गई है. फायरिंग करने वाले बड़े राजनीतिक हस्ती हैं और गढ़वा के इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया है, जबकि फायरिंग की घटना में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है.

वारदात पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में मौजूद कंचन ढाबा नाम के एक लाइन होटल की है. पुलिस रायफल जब्त करने के बाद आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का संबंध एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल से है. दरअसल कुछ राजनीति दल से जुड़े हुए लोग पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 75 के बगल में मौजूद कंचन ढाबा में खाना खाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान राजनीतिक दल से संबंध रखने वालों ने लाइन होटल संचालक से शराब की मांग की थी. होटल संचालक ने लोगों से कहा कि वह शराब नहीं बेचते है. धीरे-धीरे दोनों पक्षों में बहस बढ़ती गई जिसके बाद राजनीतिक हस्ती वाले लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी.

लाइन होटल संचालक ने पूरे मामले की जानकारी सतबरवा थाना को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके से दो लाइसेंसी रायफल को जब्त किया है और आरोपियों को हिरासत में लिया है. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि शराब नहीं देने पर लाइन होटल में फायरिंग हुई है, पुलिस पूरे मामले में आगे के अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें:

पलामू में सांसद के कार्यकर्ता पर फायरिंग, पुलिस ने मौके से बरामद किया खोखा - Firing in Palamu

रांची में पूर्व पार्षद पर गोलीबारी मामले में जांच तेज, हिरासत में लिए गए छह लोग - firing case on former councilor

Last Updated : Jul 27, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.