पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र में शराब नहीं देने पर लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की गई है. फायरिंग करने वाले बड़े राजनीतिक हस्ती हैं और गढ़वा के इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया है, जबकि फायरिंग की घटना में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है.
वारदात पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में मौजूद कंचन ढाबा नाम के एक लाइन होटल की है. पुलिस रायफल जब्त करने के बाद आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का संबंध एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल से है. दरअसल कुछ राजनीति दल से जुड़े हुए लोग पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 75 के बगल में मौजूद कंचन ढाबा में खाना खाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान राजनीतिक दल से संबंध रखने वालों ने लाइन होटल संचालक से शराब की मांग की थी. होटल संचालक ने लोगों से कहा कि वह शराब नहीं बेचते है. धीरे-धीरे दोनों पक्षों में बहस बढ़ती गई जिसके बाद राजनीतिक हस्ती वाले लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी.
लाइन होटल संचालक ने पूरे मामले की जानकारी सतबरवा थाना को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके से दो लाइसेंसी रायफल को जब्त किया है और आरोपियों को हिरासत में लिया है. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि शराब नहीं देने पर लाइन होटल में फायरिंग हुई है, पुलिस पूरे मामले में आगे के अनुसंधान कर रही है.
ये भी पढ़ें:
पलामू में सांसद के कार्यकर्ता पर फायरिंग, पुलिस ने मौके से बरामद किया खोखा - Firing in Palamu