ETV Bharat / state

होटल में काम करने वाले सैफ की युवक की संदिग्धावस्था में मौत, कोतवाली थाना पुलिस जुटी जांच में - CHEF DIED IN RANTHAMBORE HOTEL

सवाई माधोपुर के रणथम्भौर स्थित एक होटल में सैफ की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस जांच कर रही है.

Chef died in Ranthambore hotel
युवक की संदिग्धावस्था में मौत (ETV Bharat Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 5:50 PM IST

सवाई माधोपुर: रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. कर्मचारी की मौत से होटल परिसर में सनसनी फैल गई. होटल में कार्यरत कर्मचारी की मौत की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक ऋषिकेश उत्तराखंड निवासी भारत चौधरी है, जो होटल जाना फारेस्ट रिसोर्ट में सेफ का काम करता था.

होटलकर्मी की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप (ETV Bharat Sawai Madhopur)

मृतक भारत चौधरी की बहन निशा चौधरी ने बताया कि वो ऋषिकेश उत्तराखंड की रहने वाली है. उनका भाई भारत चौधरी रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में शैफ के पद पर काम कर रहा था. उसकी भारत से बुधवार रात को आखिरी बार फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसके भाई ने बताया था कि वो होटल जाना फॉरेस्ट रिसोर्ट के काम से खुश नहीं है और वो अपना काम बदलेगा. उसके अगले दिन गुरुवार को होटल प्रबंधन द्वारा निशा को फोन पर उसके भाई भारत की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई और कहा गया कि वह आईसीयू में भर्ती है.

पढ़ें: Dholpur Death Case: युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मां ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप - rajasthan hindi news

होटल प्रबंधन की सूचना पर निशा अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड से सवाई माधोपुर पहुंची, तो उसके भाई का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था. निशा ने आरोप लगाया कि मोर्चरी में रखे उसके भाई के शव पर चोट के निशान मिले ‌हैं और मुंह से झाग भी निकल रहे थे. वहीं होटल प्रबंधन बार-बार मामले को लेकर झूठ बोल रहा है. जिससे उन्हें अनहोनी का अंदेशा है. निशा ने अपने भाई की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - हत्या का आरोप

वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा रिपोर्ट दी गई है. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रात को मृतक भारत ने होटल के तीन कर्मचारियों के साथ शराब पार्टी की थी. जिसके बाद सभी सोने के लिए चले गए थे. जिसके बाद सुबह भारत सोता ही रहा ओर जब होटल कर्मचारियों द्वारा उसे देखा गया, तो वो अचेत अवस्था में था. जिस पर होटल कार्मिकों द्वारा भारत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सवाई माधोपुर: रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. कर्मचारी की मौत से होटल परिसर में सनसनी फैल गई. होटल में कार्यरत कर्मचारी की मौत की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक ऋषिकेश उत्तराखंड निवासी भारत चौधरी है, जो होटल जाना फारेस्ट रिसोर्ट में सेफ का काम करता था.

होटलकर्मी की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप (ETV Bharat Sawai Madhopur)

मृतक भारत चौधरी की बहन निशा चौधरी ने बताया कि वो ऋषिकेश उत्तराखंड की रहने वाली है. उनका भाई भारत चौधरी रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में शैफ के पद पर काम कर रहा था. उसकी भारत से बुधवार रात को आखिरी बार फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसके भाई ने बताया था कि वो होटल जाना फॉरेस्ट रिसोर्ट के काम से खुश नहीं है और वो अपना काम बदलेगा. उसके अगले दिन गुरुवार को होटल प्रबंधन द्वारा निशा को फोन पर उसके भाई भारत की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई और कहा गया कि वह आईसीयू में भर्ती है.

पढ़ें: Dholpur Death Case: युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मां ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप - rajasthan hindi news

होटल प्रबंधन की सूचना पर निशा अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड से सवाई माधोपुर पहुंची, तो उसके भाई का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था. निशा ने आरोप लगाया कि मोर्चरी में रखे उसके भाई के शव पर चोट के निशान मिले ‌हैं और मुंह से झाग भी निकल रहे थे. वहीं होटल प्रबंधन बार-बार मामले को लेकर झूठ बोल रहा है. जिससे उन्हें अनहोनी का अंदेशा है. निशा ने अपने भाई की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - हत्या का आरोप

वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा रिपोर्ट दी गई है. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रात को मृतक भारत ने होटल के तीन कर्मचारियों के साथ शराब पार्टी की थी. जिसके बाद सभी सोने के लिए चले गए थे. जिसके बाद सुबह भारत सोता ही रहा ओर जब होटल कर्मचारियों द्वारा उसे देखा गया, तो वो अचेत अवस्था में था. जिस पर होटल कार्मिकों द्वारा भारत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.