ETV Bharat / state

भिलाई में पानी ने बनाई अजीब कहानी, बेचैन परिवार हैरान मोहल्ला - Strange incident in Bhilai - STRANGE INCIDENT IN BHILAI

Hot water coming out of bore हमारे आसपास अजीबो गरीब घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है.कोई इन्हें चमत्कार मानता है.तो किसी के लिए घटनाओं के पीछे वैज्ञानिक तर्क होता है. भिलाई निगम में ऐसा ही एक परिवार के साथ हुआ.जो इन दिनों विज्ञान और चमत्कार के बीच अपने सवालों के जवाब तलाश रहा है.

Strange incident in Bhilai
भिलाई में पानी ने बनाई अजीब कहानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 6:46 PM IST

भिलाई : भिलाई में एक परिवार इन दिनों अजीब परेशानी का सामना कर रहा है. इस परिवार के यहां पर जो हुआ उसके बारे में जानने के बाद कोई इसे चमत्कार बता रहा है,तो कोई उसे कुदरत का कमाल.लेकिन जो कोई भी इसके बारे में सुन रहा है वो इस घटना के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

क्या है पूरा मामला ?: भिलाई के वार्ड क्रमांक 38 में प्रेमा देवी का घर है. उनके घर में एक बोर है.जो आज से 28 साल पहले करवाया गया था. 28 साल पहले करवाए गए इस बोर की खासियत ये थी कि इसमें से हमेशा ठंडा और मीठा पानी आता था. परिवार में आज तक कोई भी इस बोर के पानी को पीकर बीमार नहीं पड़ा. लेकिन पिछले 15 दिनों से कुछ ऐसा हो रहा है कि परिवार के लोग अब इस बोर से डरने लगे हैं.

भिलाई में पानी ने बनाई अजीब कहानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बोर से आ रहा खौलता पानी : शर्मा परिवार की माने तो पिछले 15 दिनों से बोर से ठंडा पानी आने के बजाए गर्म पानी आना शुरु हुआ.पहले तो लोगों को लगा कि बारिश के कारण मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है इसलिए बोर का पानी गर्म आ रहा है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए बोर का पानी गर्म होता गया.आखिर में बोर से इतना गर्म पानी आने लगा कि लोगों के हाथ जलने लगे.बोर से खौलता पानी आने के बाद परिवार भी परेशान हो गया.

टेक्नीशियन से करवाई बोर की जांच : परिवार ने इसके बाद पानी की टेस्टिंग करवाई.टेक्नीशियन ने घर पर आने के बाद पानी की जांच की.पानी की जांच करने पर पता चला कि जो पानी बोर के अंदर से आ रहा है वो अब भी पीने लायक है.यानी यदि परिवार के लोग पानी को ठंडा कर ले तो वो वापस बोर का पानी पी सकते हैं.

''गर्म पानी के आने का सिलसिला जारी रहा.धीरे-धीरे पानी इतना गर्म होने लगा कि हाथ पैर जलने लगे.किसी को कुछ समझ में नहीं आया. टेक्नीशियन को बुलाकर पानी की टेस्टिंग कराई गई.सैंपल लेने के बाद उसने पानी को पीने लायक बताया.''- मीनू शर्मा, परिजन

लेकिन टेक्नीशियन ये बताने में नाकाम रहा कि बोर से गर्म पानी क्यों आ रहा है. वहीं इस बारे में भू गर्भ वैज्ञानिकों का अलग मत है. भू-गर्भ वैज्ञानिक के मुताबिक जमीन के अंदर गर्म पानी निकलने के कई कारण हो सकते हैं.

'पानी के स्त्रोत तो देखने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.आज से 30 साल पहले जहां पर ये घर बना है वहां क्या था.इस बारे में भी जानना जरुरी है.पानी में मौजूद केमिकल्स की जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि गर्म पानी क्यों आ रहा है और इसका स्त्रोत कहां पर है.क्योंकि आसपास इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण उससे जल स्त्रोत कनेक्ट होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता.'- अमित प्रकाश,भू वैज्ञानिक

अब वजह चाहे जो भी हो.लेकिन कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.लोगों का कहना है कि जहां पर परिवार रहता है उसके पास ही एक मंदिर है.हो सकता है कि दैवीय चमत्कार के कारण जमीन के अंदर से गर्म पानी आ रहा हो.वहीं दूसरी ओर परिवार के लोगों का मानना है कि जब तक वैज्ञानिक इसके स्त्रोत का पता नहीं लगा लेते तब तक चमत्कार जैसी बातों पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता.

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, समाज ने दुकानें कराई बंद, सड़क पर जमे वाहनों के पहिए
कोंडागांव में भारत बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर
व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदेही

भिलाई : भिलाई में एक परिवार इन दिनों अजीब परेशानी का सामना कर रहा है. इस परिवार के यहां पर जो हुआ उसके बारे में जानने के बाद कोई इसे चमत्कार बता रहा है,तो कोई उसे कुदरत का कमाल.लेकिन जो कोई भी इसके बारे में सुन रहा है वो इस घटना के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

क्या है पूरा मामला ?: भिलाई के वार्ड क्रमांक 38 में प्रेमा देवी का घर है. उनके घर में एक बोर है.जो आज से 28 साल पहले करवाया गया था. 28 साल पहले करवाए गए इस बोर की खासियत ये थी कि इसमें से हमेशा ठंडा और मीठा पानी आता था. परिवार में आज तक कोई भी इस बोर के पानी को पीकर बीमार नहीं पड़ा. लेकिन पिछले 15 दिनों से कुछ ऐसा हो रहा है कि परिवार के लोग अब इस बोर से डरने लगे हैं.

भिलाई में पानी ने बनाई अजीब कहानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बोर से आ रहा खौलता पानी : शर्मा परिवार की माने तो पिछले 15 दिनों से बोर से ठंडा पानी आने के बजाए गर्म पानी आना शुरु हुआ.पहले तो लोगों को लगा कि बारिश के कारण मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है इसलिए बोर का पानी गर्म आ रहा है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए बोर का पानी गर्म होता गया.आखिर में बोर से इतना गर्म पानी आने लगा कि लोगों के हाथ जलने लगे.बोर से खौलता पानी आने के बाद परिवार भी परेशान हो गया.

टेक्नीशियन से करवाई बोर की जांच : परिवार ने इसके बाद पानी की टेस्टिंग करवाई.टेक्नीशियन ने घर पर आने के बाद पानी की जांच की.पानी की जांच करने पर पता चला कि जो पानी बोर के अंदर से आ रहा है वो अब भी पीने लायक है.यानी यदि परिवार के लोग पानी को ठंडा कर ले तो वो वापस बोर का पानी पी सकते हैं.

''गर्म पानी के आने का सिलसिला जारी रहा.धीरे-धीरे पानी इतना गर्म होने लगा कि हाथ पैर जलने लगे.किसी को कुछ समझ में नहीं आया. टेक्नीशियन को बुलाकर पानी की टेस्टिंग कराई गई.सैंपल लेने के बाद उसने पानी को पीने लायक बताया.''- मीनू शर्मा, परिजन

लेकिन टेक्नीशियन ये बताने में नाकाम रहा कि बोर से गर्म पानी क्यों आ रहा है. वहीं इस बारे में भू गर्भ वैज्ञानिकों का अलग मत है. भू-गर्भ वैज्ञानिक के मुताबिक जमीन के अंदर गर्म पानी निकलने के कई कारण हो सकते हैं.

'पानी के स्त्रोत तो देखने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.आज से 30 साल पहले जहां पर ये घर बना है वहां क्या था.इस बारे में भी जानना जरुरी है.पानी में मौजूद केमिकल्स की जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि गर्म पानी क्यों आ रहा है और इसका स्त्रोत कहां पर है.क्योंकि आसपास इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण उससे जल स्त्रोत कनेक्ट होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता.'- अमित प्रकाश,भू वैज्ञानिक

अब वजह चाहे जो भी हो.लेकिन कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.लोगों का कहना है कि जहां पर परिवार रहता है उसके पास ही एक मंदिर है.हो सकता है कि दैवीय चमत्कार के कारण जमीन के अंदर से गर्म पानी आ रहा हो.वहीं दूसरी ओर परिवार के लोगों का मानना है कि जब तक वैज्ञानिक इसके स्त्रोत का पता नहीं लगा लेते तब तक चमत्कार जैसी बातों पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता.

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, समाज ने दुकानें कराई बंद, सड़क पर जमे वाहनों के पहिए
कोंडागांव में भारत बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर
व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदेही
Last Updated : Aug 22, 2024, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.