ETV Bharat / state

ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास घोड़ा हुआ बेकाबू, पर्यटकों में हड़कंप - TajMahal Breach in security

शनिवार को एक घोड़े ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास अचानक दौड़ लगा दी. इसके बाद यहां आए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. थोड़ी देर में मालिक ने अपने घोड़े पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:54 PM IST

ताजमहल की सुरक्षा में सेंध

आगरा: ताजमहल में एक घोड़े के कारण हड़कंप मच गया. दरअसल, गर्मी से परेशान घोड़े ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास अचानक दौड़ लगा दी. इससे करीब ताजमहल के पश्चिमी गेट तक अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान घोड़े ने पुलिस का बैरियर तोड़ दिया और रेलिंग गिरा दी. इसके बाद यहां आए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. गनीमत यह रही कि बेकाबू घोड़े की चपेट में कोई पर्यटक नहीं आया. थोड़ी देर बाद मालिक ने अपने घोड़े पर काबू पा लिया.

घोड़ा बैरियर तोड़कर पश्चिमी गेट तक पहुंचा
बताया जा रहा है कि ताजमहल में 400 मीटर की दूरी पर अमरूदों का टीला पर शनिवार दोपहर एक मालिक अपने घोड़े को शादी के लिए तैयार कर रहा था. तभी घोड़ा बेकाबू हो गया. उसने दौड लगा दी और सुरक्षा बैरियर तोड़कर पश्चिमी गेट तक पहुंच गया. बेकाबू भाग रहे घोड़े से पश्चिमी गेट पर खड़े पर्यटकों में भगदड़ मच गई.


पर्यटकों में मची खलबली

दुकानदार देवराज ने बताया कि बेकाबू घोड़े की वजह से पर्यटकों में खलबली मच गई थी. घोड़ा पहले रेलिंग में टकराया. इसके बाद उसने पुलिस का बैरियर गिरा दिया. घोड़ा ताजमहल के पश्चिमी गेट तक पहुंच गया. इधर, शोर शराबा सुनकर पर्यटक भी सतर्क हो गए. एक पर्यटक ने हिम्मत दिखाई और उसने जैसे ही घोड़ा उसके पास आया, तो उसकी लगाम पकड़ ली, जिससे घोड़ा रुक गया.

ये भी पढ़ें: ईद का तोहफा : ताजमहल में रहेगी फ्री एंट्री, सिर्फ लेना होगा मुख्य मकबरे का टिकट - Free Entry In Taj Mahal

ये भी पढ़ें: ताजमहल या तेजोमहालय को लेकर कोर्ट में फिर वाद दायर, जानिए अधिवक्ता ने क्या दिए तर्क? - Agra Tajmahal Controversy News

ताजमहल की सुरक्षा में सेंध

आगरा: ताजमहल में एक घोड़े के कारण हड़कंप मच गया. दरअसल, गर्मी से परेशान घोड़े ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास अचानक दौड़ लगा दी. इससे करीब ताजमहल के पश्चिमी गेट तक अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान घोड़े ने पुलिस का बैरियर तोड़ दिया और रेलिंग गिरा दी. इसके बाद यहां आए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. गनीमत यह रही कि बेकाबू घोड़े की चपेट में कोई पर्यटक नहीं आया. थोड़ी देर बाद मालिक ने अपने घोड़े पर काबू पा लिया.

घोड़ा बैरियर तोड़कर पश्चिमी गेट तक पहुंचा
बताया जा रहा है कि ताजमहल में 400 मीटर की दूरी पर अमरूदों का टीला पर शनिवार दोपहर एक मालिक अपने घोड़े को शादी के लिए तैयार कर रहा था. तभी घोड़ा बेकाबू हो गया. उसने दौड लगा दी और सुरक्षा बैरियर तोड़कर पश्चिमी गेट तक पहुंच गया. बेकाबू भाग रहे घोड़े से पश्चिमी गेट पर खड़े पर्यटकों में भगदड़ मच गई.


पर्यटकों में मची खलबली

दुकानदार देवराज ने बताया कि बेकाबू घोड़े की वजह से पर्यटकों में खलबली मच गई थी. घोड़ा पहले रेलिंग में टकराया. इसके बाद उसने पुलिस का बैरियर गिरा दिया. घोड़ा ताजमहल के पश्चिमी गेट तक पहुंच गया. इधर, शोर शराबा सुनकर पर्यटक भी सतर्क हो गए. एक पर्यटक ने हिम्मत दिखाई और उसने जैसे ही घोड़ा उसके पास आया, तो उसकी लगाम पकड़ ली, जिससे घोड़ा रुक गया.

ये भी पढ़ें: ईद का तोहफा : ताजमहल में रहेगी फ्री एंट्री, सिर्फ लेना होगा मुख्य मकबरे का टिकट - Free Entry In Taj Mahal

ये भी पढ़ें: ताजमहल या तेजोमहालय को लेकर कोर्ट में फिर वाद दायर, जानिए अधिवक्ता ने क्या दिए तर्क? - Agra Tajmahal Controversy News

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.