बलिया: यूपी के बलिया में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. हादसा, बलिया नगरा थाना क्षेत्र के तिलकारी मोड़ के पास हुआ. ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की अचनाक मोड़ के पास भीषण टक्कर हो गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है.
थानाध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि सोमवार की देर रात टैक्ट्रर ट्रॉली पलटने की सूचना मिली थी. मौके पर पर्याप्त पुलिस भेजी गई. वहां चीख पुकार के साथ भगदड़ मची हुई थी. पता चला कि बाइक से टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. पुलिस ने पलटी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्रामीणों की मदद से उठाया, जिसके बाद फंसे चार लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
हादसे में बाइक सवार दो युवकों की भी मौत हुई है. पुलिस ने सभी चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मकान के स्लैब ढालने वाली मशीन सहित मऊ जिले से गडवार थाने के कुरेजी गांव के पास मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से आए थे. देर रात काम पूरा करके सभी मऊ लौट रहे थे.
दूसरी तरफ नगरा थाना क्षेत्र खनवर गांव निवासी दो बाइक सवार शैलेंद्र राजभर पुत्र राजबहादुर राजभर और बंटी राजभर पुत्र रामआसरे राजभर किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दोनों की मौत हो गई.
टैक्ट्रर पर सवार मजदूर मऊ जनपद के हलधरपुर गांव के निवासी शिवदास राजभर पुत्र सिंहासन राजभर तथा रामनक्षत्र राजभर पुत्र रामपति की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना को लेकर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है.