ETV Bharat / state

यूपी के बलिया में चार की मौत, मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में हुई टक्कर, सीएम योगी ने जताया गहरा दुख - बलिया में सड़क हादसा

Road Accident in Ballia: ट्रैक्टर ट्रॉली से मजदूर रात में काम खत्म करके घर लौट रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया. हादसे में दो मजदूर और बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 11:05 AM IST

बलिया: यूपी के बलिया में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. हादसा, बलिया नगरा थाना क्षेत्र के तिलकारी मोड़ के पास हुआ. ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की अचनाक मोड़ के पास भीषण टक्कर हो गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है.

Road Accident in Ballia
Road Accident in Ballia

थानाध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि सोमवार की देर रात टैक्ट्रर ट्रॉली पलटने की सूचना मिली थी. मौके पर पर्याप्त पुलिस भेजी गई. वहां चीख पुकार के साथ भगदड़ मची हुई थी. पता चला कि बाइक से टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. पुलिस ने पलटी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्रामीणों की मदद से उठाया, जिसके बाद फंसे चार लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Road Accident in Ballia
Road Accident in Ballia

हादसे में बाइक सवार दो युवकों की भी मौत हुई है. पुलिस ने सभी चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मकान के स्लैब ढालने वाली मशीन सहित मऊ जिले से गडवार थाने के कुरेजी गांव के पास मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से आए थे. देर रात काम पूरा करके सभी मऊ लौट रहे थे.

Road Accident in Ballia
Road Accident in Ballia

दूसरी तरफ नगरा थाना क्षेत्र खनवर गांव निवासी दो बाइक सवार शैलेंद्र राजभर पुत्र राजबहादुर राजभर और बंटी राजभर पुत्र रामआसरे राजभर किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दोनों की मौत हो गई.

टैक्ट्रर पर सवार मजदूर मऊ जनपद के हलधरपुर गांव के निवासी शिवदास राजभर पुत्र सिंहासन राजभर तथा रामनक्षत्र राजभर पुत्र रामपति की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना को लेकर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में देसी घी की लूट; झांसी में ट्रक से बोरों में भर-भरकर पैकेट लेकर भागे लोग, देखें VIDEO

बलिया: यूपी के बलिया में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. हादसा, बलिया नगरा थाना क्षेत्र के तिलकारी मोड़ के पास हुआ. ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की अचनाक मोड़ के पास भीषण टक्कर हो गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है.

Road Accident in Ballia
Road Accident in Ballia

थानाध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि सोमवार की देर रात टैक्ट्रर ट्रॉली पलटने की सूचना मिली थी. मौके पर पर्याप्त पुलिस भेजी गई. वहां चीख पुकार के साथ भगदड़ मची हुई थी. पता चला कि बाइक से टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. पुलिस ने पलटी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्रामीणों की मदद से उठाया, जिसके बाद फंसे चार लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Road Accident in Ballia
Road Accident in Ballia

हादसे में बाइक सवार दो युवकों की भी मौत हुई है. पुलिस ने सभी चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मकान के स्लैब ढालने वाली मशीन सहित मऊ जिले से गडवार थाने के कुरेजी गांव के पास मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से आए थे. देर रात काम पूरा करके सभी मऊ लौट रहे थे.

Road Accident in Ballia
Road Accident in Ballia

दूसरी तरफ नगरा थाना क्षेत्र खनवर गांव निवासी दो बाइक सवार शैलेंद्र राजभर पुत्र राजबहादुर राजभर और बंटी राजभर पुत्र रामआसरे राजभर किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दोनों की मौत हो गई.

टैक्ट्रर पर सवार मजदूर मऊ जनपद के हलधरपुर गांव के निवासी शिवदास राजभर पुत्र सिंहासन राजभर तथा रामनक्षत्र राजभर पुत्र रामपति की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना को लेकर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में देसी घी की लूट; झांसी में ट्रक से बोरों में भर-भरकर पैकेट लेकर भागे लोग, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.