बस्तर : बस्तर में एक बार फिर बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है.इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. हादसे के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है जिन लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है,वो सभी शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस दंतेवाड़ा लौट रहे थे.तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई.
गुरुवार रात हुआ हादसा : सड़क हादसा जगदलपुर को दंतेवाड़ा जिले से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे 63 में हुई है. दंतेवाड़ा निवासी जगदलपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात के करीब 11 बजे मोटरसाइकिल से वापस दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे. इसी बीच आरापुर गांव के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ी थी.जिसे बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी.
तीन की मौके पर मौत : ट्रैक्टर के साथ बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी 112 और परपा पुलिस को दी. जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.इसके बाद शवों को पीएम के लिए डिमरापाल हॉस्पिटल पहुंचाया. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. तीनों ही मृतक मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद रफीक दंतेवाड़ा जिले के निवासी हैं.
जशपुर में भी दो की मौत : छत्तीसगढ़ के जशपुर में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है मरने वाले पिता और पुत्री हैं. वहीं भाई घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी बगीचा विनीत पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम देवडांड के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. ग्राम सोनगेरसा के रहने वाले पिता नइहर साय,उनकी बेटी कांति और बेटा जागेश्वर मोटरसाइकिल से बगीचा आ रहे थे. इस दौरान ग्राम देवडांड के पास सामने से गिट्टी लोडेड हाईवा ने बाइक को चपेट में ले लिया.जिसमें बाप और बेटी की मौत हो गई.
नेशनल हाईवे में लगातार हो रहे हादसे : आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी रोड पर चुनाव प्रकिया को संपन्न करवाकर लौट रहे जवानों की बस पलट गई थी. जिसमें 10 जवान घायल हो गए थे. वहीं इससे पहले बीजापुर जिले की स्कोर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलटी थी. जिसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई. जगदलपुर नेशनल हाईवे पर लगातार हाे रहे हादसे चिंता का सबब बनते जा रहे हैं.