गरियाबंद: गरियाबंद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कार पुल के एप्रोच रोड से 15 फीट नीचे खेत में जा गिरी. खेत में दो महिलाएं खाना खा रही थी. इस दौरान कार उनके ऊपर जाकर गिर गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दो लड़कियां और खेत में पेड़ के नीचे खाना खा रहीं दो महिलाएं इस हादसे में घायल हो गई. यह हादसा गरियाबंद के पास हुआ है.
दशहरा मेला देखने जा रहे थे कार सवार: कार में तीन लोग सवार थे और रविवार की दोपहर को फुलकर्रा से अपने गांव दशहरा देखने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि युवक अपनी दो सालियों को लेकर दशहरा देखने जा रहा था. इस दौरान जैसे ही पुल के एप्रोच रोड पर वह कार लेकर पहुंचा. कार 15 फीट नीचे खेत में जा गिरी. कार तेज रफ्तार में थी और कार ड्राइव कर रहा युवक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
हादसे के बाद मची अफरा तफरी: दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आस पास के लोग मौके पर तत्काल पहुंचे. उसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस कर्मियों को खबर किया गया. गांववालों और पुलिसकर्मियों ने कार को तिरछा कर महिला को कार से बाहर निकाला. कार में बैठी दो लड़कियों को भी कार से निकाला गया. उसके बाद चारों को गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को रायपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है. गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है
हादसे के बाद कार चला रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में घायल महिलाओं और लड़कियों का इलाज जारी है. दोनों महिलाओं को रायपुर रेफर किया गया है. चश्मदीदों का बयान दर्ज किया गया है: ओम प्रकाश यादव, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली गरियाबंद
एक तेज रफ्तार कार करीब 15 से 20 फीट की ऊंचाई तक उछल गई और पेड़ से टकराकर जमीन पर गिर गई. इस दौरान खेत में पेड़ के नीचे खाना खा रही दो महिलाएं दब गई. अगर पेड़ नहीं होता तो हादसा और गंभीर हो सकता था. ग्रामीणों की मदद से हम लोगों ने घायलों को अस्पतला पहुंचाया: प्रवीण यादव, स्थानीय निवासी
इस हादसे ने एक बार फिर साबित किया है कि तेज रफ्तार में वाहन चलाना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं. क्योंकि जिंदगी अनमोल है.