ETV Bharat / state

गोली लगने से प्रेमी और प्रेमिका की संदिग्ध हालात में मौत, ऑनर किलिंग का आरोप - honor killing in meerut - HONOR KILLING IN MEERUT

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के पंचगांव पट्टी अमरसिंहपुर में युवक और युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक-युवती प्रेमी प्रेमिका बताए जा रहे हैं. मामले में ऑनर किलिंग (Honor Killing in Meerut) की आशंका जताई जा रही है.

मेरठ में ऑनर किलिंग!
मेरठ में ऑनर किलिंग! (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 11:48 AM IST

मेरठ में ऑनर किलिंग! (Video Credit-Etv Bharat)

मेरठ : भावनपुर थानांर्गत पंचगांव पट्टी अमरसिंहपुर के एक घर से युवक और युवती के शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका थे और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद के बाद युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी और खुद आत्महत्या कर ली. वहीं युवक के परिजन ऑनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं. पुलिस के अनुसार पड़ताल की जा रही है.


बताया जा रहा है कि भावनपुर थाना क्षेत्र के पंचगांव पट्टी अमरसिंहपुर में एक घर से रविवार देर रात गोली चलने की आवाजें आई थीं. इसके बाद आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके पर घर में एक युवक और उसी घर की एक युवती के शव जमीन पर पड़े थे. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने मामले को संदिग्ध मानते हुए पड़ताल शुरू की और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट बुलाकर साक्ष्य जुटाए.


एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का है. रविवार रात घर के सदस्यों के सो जाने पर गांव का रहने वाला मनीष कुमार युवती से मिलने गया था. परिजनों के मुताबिक किसी बात को लेकर युवती और युवक में विवाद हो गया. इसी दौरान युवक ने युवती को गोली मार दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली. एसपी देहात के अनुसार मामला बेहद गंभीर है. पड़ताल की जा रही है. दोनों के मोबाइल की डिटेल भी खंगाली जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई राज से पर्दा उठ जाएगा.



यह भी पढ़ें : horror killing: मेरठ में बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : गैर समुदाय के युवक से दिल लगाने पर युवती की पिटाई, मौत के बाद गहराया ऑनर किलिंग का शक

मेरठ में ऑनर किलिंग! (Video Credit-Etv Bharat)

मेरठ : भावनपुर थानांर्गत पंचगांव पट्टी अमरसिंहपुर के एक घर से युवक और युवती के शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका थे और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद के बाद युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी और खुद आत्महत्या कर ली. वहीं युवक के परिजन ऑनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं. पुलिस के अनुसार पड़ताल की जा रही है.


बताया जा रहा है कि भावनपुर थाना क्षेत्र के पंचगांव पट्टी अमरसिंहपुर में एक घर से रविवार देर रात गोली चलने की आवाजें आई थीं. इसके बाद आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके पर घर में एक युवक और उसी घर की एक युवती के शव जमीन पर पड़े थे. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने मामले को संदिग्ध मानते हुए पड़ताल शुरू की और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट बुलाकर साक्ष्य जुटाए.


एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का है. रविवार रात घर के सदस्यों के सो जाने पर गांव का रहने वाला मनीष कुमार युवती से मिलने गया था. परिजनों के मुताबिक किसी बात को लेकर युवती और युवक में विवाद हो गया. इसी दौरान युवक ने युवती को गोली मार दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली. एसपी देहात के अनुसार मामला बेहद गंभीर है. पड़ताल की जा रही है. दोनों के मोबाइल की डिटेल भी खंगाली जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई राज से पर्दा उठ जाएगा.



यह भी पढ़ें : horror killing: मेरठ में बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : गैर समुदाय के युवक से दिल लगाने पर युवती की पिटाई, मौत के बाद गहराया ऑनर किलिंग का शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.