ETV Bharat / state

पलामू में होम्योपैथी डॉक्टर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - suicide in Palamu

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 8:24 AM IST

Homeopathy doctor. पलामू में एक होम्योपैथी डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Homeopathy doctor committed suicide in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

पलामूः जिले में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. वो पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक थे.घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

दरअसर छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल रोड के पास रहने वाले होम्योपैथी डॉक्टर मुकेश सिंह ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपने घर में ही जानलेवा कदम उठाया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आनन फानन में छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत बताया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बता दें कि मुकेश सिंह मूल रूप से बिहार के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव के रहने वाले थे. होम्योपैथी चिकित्सक मुकेश सिंह के पिता उमा शंकर सिंह भी होम्योपैथी चिकित्सक थे. पिछले कई वर्षों तक छत्तरपुर शहर के बाजार में होम्योपैथी दवा से उपचार किया करते थे. उनके निधन के बाद इकलौते पुत्र मुकेश सिंह ने उनकी जिम्मेदारी संभाली थी. मुकेश की पत्नी की भी मौत हो गई थी और उनके एक बेटा और बेटी दोनों साथ में रहते हैं.

मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत को लेकर क्या कारण रहा होगा, मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डॉक्टर ने अपने मकान में ही आत्महत्या कर ली.

पलामूः जिले में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. वो पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक थे.घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

दरअसर छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल रोड के पास रहने वाले होम्योपैथी डॉक्टर मुकेश सिंह ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपने घर में ही जानलेवा कदम उठाया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आनन फानन में छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत बताया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बता दें कि मुकेश सिंह मूल रूप से बिहार के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव के रहने वाले थे. होम्योपैथी चिकित्सक मुकेश सिंह के पिता उमा शंकर सिंह भी होम्योपैथी चिकित्सक थे. पिछले कई वर्षों तक छत्तरपुर शहर के बाजार में होम्योपैथी दवा से उपचार किया करते थे. उनके निधन के बाद इकलौते पुत्र मुकेश सिंह ने उनकी जिम्मेदारी संभाली थी. मुकेश की पत्नी की भी मौत हो गई थी और उनके एक बेटा और बेटी दोनों साथ में रहते हैं.

मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत को लेकर क्या कारण रहा होगा, मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डॉक्टर ने अपने मकान में ही आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ेंः

रांची के हरिओम टावर में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह - Suicide in Hariom Tower

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज ने की आत्महत्या, दो दिन पहले बुखार होने पर हुआ था भर्ती - Patient committed suicide

रांची जेल में सुसाइडः पत्नी की हत्या के आरोपित ने दी जान - Suicide in jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.