पलामूः जिले में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. वो पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक थे.घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
दरअसर छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल रोड के पास रहने वाले होम्योपैथी डॉक्टर मुकेश सिंह ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपने घर में ही जानलेवा कदम उठाया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आनन फानन में छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत बताया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि मुकेश सिंह मूल रूप से बिहार के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव के रहने वाले थे. होम्योपैथी चिकित्सक मुकेश सिंह के पिता उमा शंकर सिंह भी होम्योपैथी चिकित्सक थे. पिछले कई वर्षों तक छत्तरपुर शहर के बाजार में होम्योपैथी दवा से उपचार किया करते थे. उनके निधन के बाद इकलौते पुत्र मुकेश सिंह ने उनकी जिम्मेदारी संभाली थी. मुकेश की पत्नी की भी मौत हो गई थी और उनके एक बेटा और बेटी दोनों साथ में रहते हैं.
मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत को लेकर क्या कारण रहा होगा, मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डॉक्टर ने अपने मकान में ही आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ेंः
रांची जेल में सुसाइडः पत्नी की हत्या के आरोपित ने दी जान - Suicide in jail