बेमेतरा : बीजेपी पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है.छत्तीसगढ़ में भी जोर शोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अहिवारा विधानसभा स्तरीय सदस्यता अभियान की बैठक ली. उन्होंने अहिवारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने की अपील की.सदस्यता अभियान में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित बीजेपी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे
बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं मेहनत : गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस दौरान कहा कि संगठन में सदस्यता पर्व चल रहा है, सदस्यता अभियान में सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सदस्यता ग्रहण की. 5 सालों में नियमित रूप से सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता लेना अनिवार्य है. बीजेपी के विचारधारा से जोड़ने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं.
इस दौरान विजय शर्मा ने एसआई भर्ती को लेकर भी अपनी बात रखी.शर्मा ने कहा कि पिछले 6 सालों से प्रक्रिया रुकी थी.हमारी सरकार में कम से कम काम शुरु हुआ है.बिना धैर्य रखे कोई काम नहीं हो सकता.
''प्रक्रिया जारी है. 5 साल उनके काम नहीं हो पाए हैं, आगे बड़े हैं किसी काम को होने में थोड़ा समय लगता है, अभ्यर्थियों को धैर्य रखना चाहिए.''- विजय शर्मा, गृहमंत्री
कानून व्यवस्था को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था का कैसे थी सब जानते हैं. कांग्रेस के लोगों को विष्णुदेव साय सरकार के लिए कुछ बोलने के लिए बचा नहीं है. इसीलिए आडंबर कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकाल में 6 से 7 महीनों में अपराधों के आंकड़े में कमी आई है. मैंने विधानसभा में भी इस बात को कहा है.