बस्तर : भारत देश में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बस्तर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर के ऐतेहासिक मैदान में तिरंगा ध्वज फहराया. विजय शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद प्लाटून की सलामी ली. साथ ही जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ा.
डिप्टी सीएम ने गोंडी भाषा में दी शुभकामनाएं : इस दौरान जगदलपुर का लालबाग मैदान परेड से गूंज उठा. हजारों लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के खूबसूरत पल को करीब से देखा. साथ ही डिप्टी सीएम ने शहीद परिवार के परिजनों से भी मुलाकात की. वहीं बच्चों ने योगा पीटी के जरिए लोगों को संदेश दिया. अलग -अलग स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग भी लिया.
मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को लेकर किया बड़ा ऐलान: इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों से निपटने के लिए अलग टीम बनाने का ऐलान किया है. सीएम साय ने रायपुर के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बताया कि 8 महीने में छत्तीसगढ़ के जवानों ने 146 नक्सलियों को मार गिराया. 32 नए कैंप खोले गए हैं.वहीं 29 नए शुरू होने वाले हैं. नक्सलवादी घटनाओं से निपटने के लिए अनुसंधान की कार्रवाई अच्छे से हो सके इसलिए एसआईए का गठन हुआ. अंदरूनी इलाकों में नए कैंप की स्थापना कर लोगों को विकास की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. नियद नेल्लानार योजना से कैंप के पास 5 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले गांवों के लोगों को कई लाभ दिया जा रहा है."