ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 29 जून को कार्यकारिणी की बैठक, अमित शाह देंगे जीत का मंत्र - Haryana BJP Executive Meeting - HARYANA BJP EXECUTIVE MEETING

Haryana BJP Executive Meeting: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी अब विधानसभा चुनाव में जुट गई है. शनिवार यानि 29 जून को पंचकूला में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. अमित शाह बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 28, 2024, 9:07 PM IST

29 जून को पंचकूला में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक होगी. (Haryana BJP Executive Meeting)

चंडीगढ़: हरियाणा में करीब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हरियाणा की सत्ता करीब एक दशक से संभाल रही बीजेपी तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसी के तहत शनिवार को पंचकूला में बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें खुद बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे.

पंचकूला में जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज, अमित शाह देंगे जीत का मंत्र

हरियाणा की सत्ता में तीसरी बार वापसी के लक्ष्य को लेकर पंचकूला में बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक में प्रमुख तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी हरियाणा में 46 विधानसभा सीटों में पिछड़ गई थी. यह बात पार्टी जानती है, इसलिए करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

प्रभारी, सीएम, मंत्री सहित तमाम पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

हरियाणा बीजेपी की इस विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में बीजेपी के करीब 3000 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी के साथ ही तमाम मंत्री, सांसद, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब देब भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेगी. इस बार कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में संगठित होकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, ताकि जो कमियां लोकसभा चुनाव में रह गई थी वो विधानसभा चुनाव में ना रहे.

बैठक को लेकर क्या कहते हैं सीएम और मंत्री

बैठक को लेकर सीएम नायब सैनी कहते हैं कि 29 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा. इसमें 3 हजार डेलीगेट्स आएंगे. धर्मेंद्र प्रधान जिनके सानिध्य में उड़ीसा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है. उन्ही के मार्गदर्शन में हरियाणा बीजेपी का विजयरथ आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही सह प्रभारी बिप्लब देब का भी साथ रहेगा. वे कहते हैं कि जन-जन की यही भावना है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

बीजेपी की बैठक को लेकर क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?

क्या लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली कांग्रेस की कड़ी टक्कर के बाद पार्टी के नेताओं में जोश भरने में अमित शाह कामयाब हो पायेंगे. क्या अमित शाह के आने से बीजेपी के हालात बदल जायेंगे. इन सवालों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि अमित शाह पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मामले में एक सफल नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वे हरियाणा के इस कार्यक्रम के दौरान इसमें शायद सफल भी होंगे. लेकिन जमीनी स्तर पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिन परेशानियों और विपक्ष के नैरेटिव का सामना करना पड़ा, क्या पार्टी उसका कोई तोड़ निकाल पाएगी यह बड़ी बात है.

राजेश मोदगिल कहते हैं कि इस बार बीजेपी मनोहर लाल नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के चेहरे के साथ लोकसभा चुनाव के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में जा रही है. इसके अलावा पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी इस बार पार्टी के साथ नहीं है. ऐसे में पार्टी किस तरीके से विधानसभा चुनाव में उतरती है और परफॉर्म करती है, यह देखना दिलचस्प रहेगा.

ये भी पढ़ें- 29 जून को पंचकूला में बीजेपी विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, अमित शाह देंगे कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र
ये भी पढ़ें- जल्द होगा बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष का ऐलान, पार्टी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में किया मंथन, जानें रेस में कौन आगे
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, कई राज्यों को लेकर होगा मंथन, हरियाणा पर भी होगी चर्चा

29 जून को पंचकूला में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक होगी. (Haryana BJP Executive Meeting)

चंडीगढ़: हरियाणा में करीब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हरियाणा की सत्ता करीब एक दशक से संभाल रही बीजेपी तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसी के तहत शनिवार को पंचकूला में बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें खुद बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे.

पंचकूला में जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज, अमित शाह देंगे जीत का मंत्र

हरियाणा की सत्ता में तीसरी बार वापसी के लक्ष्य को लेकर पंचकूला में बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक में प्रमुख तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी हरियाणा में 46 विधानसभा सीटों में पिछड़ गई थी. यह बात पार्टी जानती है, इसलिए करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

प्रभारी, सीएम, मंत्री सहित तमाम पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

हरियाणा बीजेपी की इस विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में बीजेपी के करीब 3000 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी के साथ ही तमाम मंत्री, सांसद, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब देब भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेगी. इस बार कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में संगठित होकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, ताकि जो कमियां लोकसभा चुनाव में रह गई थी वो विधानसभा चुनाव में ना रहे.

बैठक को लेकर क्या कहते हैं सीएम और मंत्री

बैठक को लेकर सीएम नायब सैनी कहते हैं कि 29 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा. इसमें 3 हजार डेलीगेट्स आएंगे. धर्मेंद्र प्रधान जिनके सानिध्य में उड़ीसा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है. उन्ही के मार्गदर्शन में हरियाणा बीजेपी का विजयरथ आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही सह प्रभारी बिप्लब देब का भी साथ रहेगा. वे कहते हैं कि जन-जन की यही भावना है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

बीजेपी की बैठक को लेकर क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?

क्या लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली कांग्रेस की कड़ी टक्कर के बाद पार्टी के नेताओं में जोश भरने में अमित शाह कामयाब हो पायेंगे. क्या अमित शाह के आने से बीजेपी के हालात बदल जायेंगे. इन सवालों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि अमित शाह पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मामले में एक सफल नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वे हरियाणा के इस कार्यक्रम के दौरान इसमें शायद सफल भी होंगे. लेकिन जमीनी स्तर पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिन परेशानियों और विपक्ष के नैरेटिव का सामना करना पड़ा, क्या पार्टी उसका कोई तोड़ निकाल पाएगी यह बड़ी बात है.

राजेश मोदगिल कहते हैं कि इस बार बीजेपी मनोहर लाल नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के चेहरे के साथ लोकसभा चुनाव के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में जा रही है. इसके अलावा पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी इस बार पार्टी के साथ नहीं है. ऐसे में पार्टी किस तरीके से विधानसभा चुनाव में उतरती है और परफॉर्म करती है, यह देखना दिलचस्प रहेगा.

ये भी पढ़ें- 29 जून को पंचकूला में बीजेपी विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, अमित शाह देंगे कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र
ये भी पढ़ें- जल्द होगा बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष का ऐलान, पार्टी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में किया मंथन, जानें रेस में कौन आगे
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, कई राज्यों को लेकर होगा मंथन, हरियाणा पर भी होगी चर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.