बीजापुर: बीजापुर जिले में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन एसडीआरएफ की मदद से डूब प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचा रही है. 21 जुलाई 2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंगला के आश्रित ग्राम कमकानार में बाढ़ आ गई थी. जिसके कारण 02 गर्भवती महिलाएं गांव में फंस गई. सूचना मिलने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुमार गवेल के नेतृत्व में तत्काल प्लाटून नगर सेना निर्मल साहू से संपर्क कर टीम के साथ रेड्डी पहुंचे.
दो गर्भवती महिलाओं तक पहुंची मदद : दोनों गर्भवती महिलाओं रामबाई उईका और सन्नी पुलसुम को सुरक्षित नदी पार कराया गया. इसके बाद दोनों महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर आगे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर पहुंचाया गया है. इस दौरान डॉ विकास कुमार गवेल बीएमओ बीजापुर , नरेंद्र कुमार कौशिक आरएमए, एम नागेश्वर राव बीडीएम, सुनीता बीसी, अनिता झाड़ी एएनएम,शारदा एमटी, रामेश्वर समेत वाहन चालक अजय मौजूद थे.
SDRF की टीम के साथ ग्रामीणों ने की मदद : वहीं बाढ़ आपदा दल से ब्रम्हानंद कुंजाम , गोरला नारायण, जागर गट्टैया,हरीश कांडिक, निर्दोष बारला, रूपलाल बेलगाया, संदीप भगत, हूंगा ताती समेत स्थानीय भी मौके पर मौजूद रहे.आपको बता दें कि सोमवार के दिन भी जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है.जिससे नदी और नाले उफान पर हैं.कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है.