सहरसाः बिहार के सहरसा में सुबह-सुबह एक होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जवान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौतः घटना सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक एरिया के पास की है. दरअसल घटना आज सवेरे 6 से 7 बजे के बीच हुई जब एसपी गोपनीय में कार्यरत होमगार्ड जवान राजकुमार सिंह मॉर्निंग वॉक करते हुए तिवारी टोला चौक स्थित टीओपी ऑफिशियल पत्र पहुंचाने जा रहा थे, उसी दौरान पॉलिटेक्निक एरिया के कजरिया शो रूम के पास तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया. गम्भीर रूप से जख्मी स्थिति में तत्काल निजी नर्सिंग होम ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आवास पर जुट गई लोगों की भीड़ः उसके बाद उनके शव को आवास पर ले जाया गया, जहां लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं ट्रैफिक पुलिस, सदर थानाध्यक्ष सहित एसपी गोपनीय में कार्यरत कर्मियों की भीड़ भी वहां जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मौके पर मौजूद मृतक के चाचा ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक मेरा भतीजा था, जो एसपी गोपनीय में कार्यरत था.
"सवेरे में डाक बांटने जा रहा था. कजरिया शो रूम के पास टेम्पू ने धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद उसे हमलोग उठाकर निजी अस्पताल लाये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम करवाकर भद्दी गांव लेकर जाएंगे, जहां दाह संस्कार किया जाएगा"- ललन प्रसाद सिंह, परिजन
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक होमगार्ड के जवान को ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया है. तुंरत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ऑटो वाले को ऑटो सहित हिरासत में ले लिया गया. लेकिन इतनी तेज चोट थी कि उनकी जान को नहीं बचाया जा सका और उनकी मृत्यु हो गई
"हमलोग उनके परिवार से मिल रहे हैं और मुआवजा के लिए आगे की कार्रवाई होगी. जो भी प्रक्रिया है कि जा रही है. साथ में उस ऑटो चालक के विरुद्ध जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी. उस पर एफआईआर करते हुये
की जायेगी"- प्रवीण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी
ये भी पढ़ेंः सहरसा सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत और एक जख्मी, एक बाइक पर सवार थे तीनों लड़के