ETV Bharat / state

रोहतक में 400 जगहों पर देर रात होगा होलिका दहन, दिनभर होलिका पूजन की रही रौनक - Holika Dahan 2024 - HOLIKA DAHAN 2024

Holi Celebration in Rohtak: रोहतक में 400 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा. इस साल भद्रा होने की वजह से होलिका दहन देर रात किया जाएगा. लेकिन दिनभर होलिका पूजन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. पूजन करने सबसे ज्यादा महिलाएं पहुंची थी. इसके अलावा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी होलिका पूजन किया और अपने परिवार के सुख-स्वसास्थ्य और समृद्धि की मंगल कामना की.

Holi Celebration in Rohtak
Holi Celebration in Rohtak
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 24, 2024, 10:12 PM IST

Holi Celebration in Rohtak

रोहतक: देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. अलग-अलग परंपराओं के अनुसार अलग-अलग जगह पर होलिका पूजन किया जा रहा है. उसके बाद होलिका का दहन किया जाता है. इस साल भद्रा की वजह से रात को 11:24 से 12:45 तक होली दहन का शुभ मुहूर्त माना जा रहा है, लेकिन दिनभर होली पूजन का सिलसिला चलता रहता है. महिलाएं अपने छोटे बड़े परिजनों के साथ होली का पूजन करती नजर आई.

महिलाओं ने किया होलिका पूजन: होलिका पूजन के अवसर पर दिनभर महिलाओं ने पूजा की. भद्रकाल की वजह से दिनभर पूजन का कार्यक्रम चलता रहा. जिसमें छोटे से लेकर बड़े-बुजुर्गों समेत सभी ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. इस दिन होलिका की पूजा और उसके बाद दहन किया जाता है. इस दौरान सभी परिजन अपने परिवार बच्चों की सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं.

सैकड़ों जगहों पर होलिका दहन: होलिका पूजन करने आई महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से भगवान विष्णु ने प्रहलाद भगत की रक्षा अग्निकुंड में भी की थी. उसी तरह हमारे परिवार के सदस्यों की रक्षा भी प्रहलाद भगत करेंगे. इसी मंगल कामना के साथ होलिका दहन से पहले होलिका की पूजा की जाती है. यह भी मानता है की अपनी-अपनी फसल का कुछ हिस्सा होली पूजन में चढ़ाया जाता है, ताकि उनकी फसल बेहतर हो सके. गौरतलब है कि रोहतक जिले में कुल 400 जगह पर होली दहन किया जाएगा. प्रत्येक गांव में एक तो किसी गांव में 10 जगह होलिका दहन किया जाता है. लेकिन उससे पहले होली की पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जगह-जगह होलिका दहन से पहले की गई पूजा, महिलाओं-बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह - Haryana Holi Celebration

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस विश्वविद्यालय ने फूलों से बनाया हर्बल गुलाल, साइड इफेक्ट का नो टेंशन - Holi 2024

Holi Celebration in Rohtak

रोहतक: देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. अलग-अलग परंपराओं के अनुसार अलग-अलग जगह पर होलिका पूजन किया जा रहा है. उसके बाद होलिका का दहन किया जाता है. इस साल भद्रा की वजह से रात को 11:24 से 12:45 तक होली दहन का शुभ मुहूर्त माना जा रहा है, लेकिन दिनभर होली पूजन का सिलसिला चलता रहता है. महिलाएं अपने छोटे बड़े परिजनों के साथ होली का पूजन करती नजर आई.

महिलाओं ने किया होलिका पूजन: होलिका पूजन के अवसर पर दिनभर महिलाओं ने पूजा की. भद्रकाल की वजह से दिनभर पूजन का कार्यक्रम चलता रहा. जिसमें छोटे से लेकर बड़े-बुजुर्गों समेत सभी ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. इस दिन होलिका की पूजा और उसके बाद दहन किया जाता है. इस दौरान सभी परिजन अपने परिवार बच्चों की सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं.

सैकड़ों जगहों पर होलिका दहन: होलिका पूजन करने आई महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से भगवान विष्णु ने प्रहलाद भगत की रक्षा अग्निकुंड में भी की थी. उसी तरह हमारे परिवार के सदस्यों की रक्षा भी प्रहलाद भगत करेंगे. इसी मंगल कामना के साथ होलिका दहन से पहले होलिका की पूजा की जाती है. यह भी मानता है की अपनी-अपनी फसल का कुछ हिस्सा होली पूजन में चढ़ाया जाता है, ताकि उनकी फसल बेहतर हो सके. गौरतलब है कि रोहतक जिले में कुल 400 जगह पर होली दहन किया जाएगा. प्रत्येक गांव में एक तो किसी गांव में 10 जगह होलिका दहन किया जाता है. लेकिन उससे पहले होली की पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जगह-जगह होलिका दहन से पहले की गई पूजा, महिलाओं-बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह - Haryana Holi Celebration

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस विश्वविद्यालय ने फूलों से बनाया हर्बल गुलाल, साइड इफेक्ट का नो टेंशन - Holi 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.