वाराणसी : आवास विकास कॉलोनी के स्थित पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. होली मिलन समारोह में पुरुषों के साथ ही साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा व मेयर अशोक तिवारी मौजूद रहे.
पत्रकारों से बातचीत में रविन्द्र जायसवाल ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन पर कहा कि दोनों दगे हुए कारतूस हैं, जो कारतूस दग जाता है तो खोखा बेकार हो जाता है. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर हो रही तमाम तरह की चर्चा के सवाल पर कहा कि इस देश में कई ऐसे अपराधी हैं जो बीमारी व उम्र के कारण से जेलों में दम तोड़ते हैं. यह बाकी लोग क्यों नहीं उनके लिए बोलते हैं. एक अपराधी है, जो बीमार था, उनका 59 बार जांच कराया गया. उनके ही आग्रह पर 13 बार डॉक्टरों की टीम बनाई गई. अगर जिसकी मौत बीमारी के कारण से लिखी हुई है तो उस पर सवाल उठा रहे हैं तो यह शर्म की बात है, खेदजनक है. वहीं मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके भाई अफजाल अंसारी के आरोपों को लेकर कहा कि सांसद अफजाल अंसारी पढ़े लिखे हैं और मेडिकल साइंस पर उनका विश्वास होगा जो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है वह खुद सामने पड़ा हुआ है तो उसे उन्हें मानना चाहिए.
पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के गठबंधन को लेकर कहा कि देखिये गठबंधन जो होते हैं वह नीतियों के साथ होते हैे. एक लक्ष्य के लिए होता है न इनके पास कोई लक्ष्य है. ये सिर्फ राजनीतिक गठबंधन कर लिए है. चुनाव के दृष्टिगत जो गठबंधन होते है. वही गठबंधन है. होली मिलन समारोह कार्यक्रम के संयोजक संजय कुमार सिंह और दीपक सिंह रहें. इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें : Varanasi News : अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान भक्तों पर बरसे फूल, खुशी से झूमे लोग
यह भी पढ़ें : Inflation On Holi: गुझिया के मिठास में घुली महंगाई की चीनी, महिलाओं की अनोखी होली