रांची: होली को लेकर उत्साह चरम पर है. राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रंगों के साथ-साथ इस बार की होली भी खास है. शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में होली के मौके पर प्रदेश स्तर के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सभी जमकर नाचते नजर आए. होली के गीतों पर थिरकते हुए बीजेपी नेताओं ने न सिर्फ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया बल्कि होली की शुभकामनाएं भी दीं.
होली के रंग में नेता इस कदर डूबे कि प्रदेश संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह के साथ-साथ बीजेपी सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश और संगठन के कई बड़े नेता समेत कार्यकर्ता भी खुद को नाचने से नहीं रोक सके. उन्होंने जमकर होली खेली. किसी ने डांस किया तो किसी ने झाल बजाई. इस दौरान पारंपरिक होली गीतों के साथ-साथ चुनावी गीत भी गाए गए और झारखंड की सभी 14 सीटों के साथ-साथ 400 सीटें जीतने का आह्वान किया गया.
4 जून को फिर से मनाई जाएगी होली
इस बार की होली राजनीतिक दलों के लिए खास है. शायद यही वजह है कि चुनाव के बीच आई होली का उत्साह इस बार दोगुना नजर आ रहा है. बीजेपी नेताओं ने तो यहां तक कह दिया है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर होली मनाई जाएगी. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि 4 जून को एक बार फिर होली मनाई जाएगी. देश की जनता ने तय कर लिया है कि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
होली के रंग में डूबे सांसद आदित्य साहू कहते हैं कि स्वाभाविक रूप से इस बार की होली एक खास होली है जिसमें आपको चुनावी रंग के साथ-साथ पारंपरिक होली के रंग भी देखने को मिलेंगे. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों के विश्वास को देखते हुए एक बार फिर देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी. बीजेपी नेता राजीव रंजन मिश्रा का कहना है कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं और जो राम के साथ है देश की जनता उसी के साथ है.
यह भी पढ़ें: Video: जामताड़ा में होली मिलन समारोह, वकीलों ने जमकर खेली होली - Holi Milan Samaroh
यह भी पढ़ें: धनबाद विधायक राज सिन्हा का होली मिलन समारोह, नर्तकियों ने लगाए ठुमके, जमकर झूमे लोग - Holi Milan Samaroh
यह भी पढ़ें: गोड्डा में होली मिलन समारोह, 'फगुआ के फुहार' पत्रिका का हुआ विमोचन - Holi milan ceremony