नई दिल्ली: दिल्ली में इस बार सियासत की होली अलग ही रंग में खेली जा रही है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री ED रिमांड पर है, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो दिल्ली बीजेपी दफ्तर में होली का अलग ही रंग दिख रहा है. दिल्ली बीजेपी के आला नेता होली के रंगों में रंगे दिखे. गाना बजाना हो रहा है तो नाचना थिरकना भी जारी है. होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें दिल्ली बीजेपी ऑफिस से आई हैं. जहां दिल्ली प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तर के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सभी जमकर नाचते नजर आए.
होली के गीतों पर थिरकते हुए बीजेपी नेताओं ने न सिर्फ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया बल्कि होली की शुभकामनाएं भी दी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होली का रंग नेताओं पर खूब चढ़ रहा है. सुबह से ही बीजेपी के प्रदेश संगठन के मंत्री, नेता, सांसद जमकर होली खेल रहे है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा होली के रंग में डूबे नजर आए. नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज भी होली खेलने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंचीं. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. बीजेपी के सभी सांसद और प्रत्याशियों ने भी प्रदेश कार्यालय में पहुंच कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. बीजेपी के नेता होली के रंग में भी 400 पार का नारा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली के त्योहार के बाद अपनी त्वचा और बालों की देखभाल कैसे करें - Skin And Hair Care
सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर ही होली मिलन का कार्यक्रम रखा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उनके क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद होली नहीं मनाने का फैसला किया है तो वहीं दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता होली के रंग से सजे नजर आ रहे हैं.
होली के रंग में नेता इस कदर डूबे कि प्रदेश संगठन पवन राणा, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, मीडिया रिलेशन विभाग विक्रम मित्तल, कार्यालय मंत्री ब्रजेश राय समेत कई बड़े नेता कार्यकर्ता भी खुद को नाचने से नहीं रोक सके. उन्होंने जमकर होली खेली. किसी ने डांस किया तो किसी ने चुनावी गीत भी गाए.
ये भी पढ़ें- होली के जश्न में डूबा पूरा देश, रंगों से सराबोर हुए लोग - Holi Celebration 2024