चंडीगढ़: होली 2024 के पावन पर्व की तैयारियों में आम और खास हर वर्ग के लोग जुटे हैं. आम लोगों के साथ-साथ हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी की नई सरकार के कैबिनेट मंत्री और अन्य मंत्री एवं नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जाकर उन्हें बधाई देंगे. साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाएंगे.
मेल-मिलाप व भाईचारे का उत्सव: नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेश-देशवासियों को होली के पावन अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार मेल-मिलाप और भाईचारे का पर्व है और इसे खूब जोर-जोर के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर सभी मनमुटाव भुलाकर हर किसी को गले लगाने का अवसर होता है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह हर साल कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाते हैं और इस बार भी ऐसा ही करेंगे.
गिले-शिकवे भुला प्यार प्रेम से रहें: कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने देश प्रदेश वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सभी प्रकार के गिले-शिकवे खत्म कर प्यार-प्रेम से रहने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि वह अपने सिरसा के घर जाकर होली का त्यौहार मनाएंगे. रणजीत चौटाला ने बताया कि उनके पिता के साथ से लेकर अब तक परंपरा रही है कि वह होली, दिवाली समेत सभी त्योहार सिरसा के घर जाकर मनाते हैं.
कुरुक्षेत्र के लोगों ने लगातार जिताया: नायब सैनी सरकार में राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) सुभाष सुधा ने होली के पर्व की सभी प्रदेश, देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष कुरुक्षेत्र के लोगों के साथ होली उत्सव मनाते हैं. क्योंकि कुरुक्षेत्र के लोगों ने ही उन्हें लगातार विधायक बनाया है. उन्होंने बताया कि वह कल कुरुक्षेत्र में होली उत्सव को धूमधाम से मनाएंगे.
राज्य पुलिस ने किए पुख्ता बंदोबस्त: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने होली के त्योहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मजबूत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए हैं साथ ही पुलिस कर्मियों के संख्या बल में बढ़ोतरी करने की बात भी कही है. उन्होंने अपराधियों और शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. सभी जगहों पर स्थापित किए गए पुलिस नियंत्रण कक्ष और सीआईडी एवं अन्य अहम सूचनाएं हासिल करने वाली यूनिट्स के कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें: होलिका दहन करने वाले हैं, ना करें ये गलतियां, वर्ना पड़ सकता है पछताना !
ये भी पढ़ें: कहीं होली के रंग में ना पड़ जाए भंग, जानें कैसे करें असली और नकली रंग की पहचान, क्या बरतें सावधानी