बहरोड़. उपखंड के कारोड़ा गांव में धुलंडी के दिन त्योहार मना रहे गांव के युवाओं के साथ साइड को लेकर बदमाशों के द्वारा मारपीट, बाइक पर गाड़ी चढ़ाकर व जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गांव के युवाओं ने पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर बहरोड़ सदर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
सदर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि क्षेत्र के करोड़ा गांव में लड़ाई की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया सामने आया कि कुछ युवाओं के साथ गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों के ने गाड़ी चढ़ाने व मारपीट की है. ग्रामीणों के द्वारा एफआईआर दे दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जबकि फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं लग रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें : पुष्कर में रिकॉर्ड देसी-विदेशी पर्यटकों ने होली महोत्सव में की शिरकत, जमकर की मस्ती - Holi 2024
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बच्चे स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे, जिस पर दो गाड़ियों में भरकर जा रहे लोगों के साथ हॉर्न बजाने को लेकर विवाद हो गया. गाड़ी में सवार बदमाशों ने बाइक पर गाड़ी चढ़ा दी और हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, नहीं तो पूरा गांव मिलकर आगे निर्णय लेगा.
मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने वाला बदमाश अजमेरी पर का रहने वाला है, जिसने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. गाड़ी में सवार सभी लोग पड़ोस एक गांव अजमेरीपुर के रहने वाले हैं. वहीं, सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाइक पर गाड़ी चढ़ने के दौरान चालक को चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल बहरोड़ में चल रहा है.