ETV Bharat / state

कम निवेश में ज्यादा रिटर्न के झांसे में फंसा डॉक्टर, ठगों ने उड़ाए 3 लाख से ज्यादा की रकम - Hoax of profit in share market

शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर ठग ने भरतपुर के एक डॉक्टर से 3.20 लाख रुपए हड़प लिए. डॉक्टर ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत देकर मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

Swindler Defrauded A Doctor
भरतपुर में डॉक्टर से ठगी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 9:23 AM IST

भरतपुर. शातिर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. अब शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर एक चिकित्सक से 3.20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक ने साइबर क्राइम पोर्टल के साथ ही मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा : जिला आरबीएम अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ. अमित मित्तल ने थाना मथुरा गेट में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. डॉ. अमित मित्तल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह जिला आरबीएम अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है. उसे किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया था. ग्रुप में शेयर मार्केट संबंधित टिप्स आने लगी. डॉ. मित्तल ने बताया कि उन्होंने शुरू में ग्रुप और उसमें आने वाली टिप्स पर ध्यान नहीं दिया. बाद में अज्ञात व्यक्ति ने पर्सनल मैसेज भेजकर ट्रेडिंग में मुनाफे का प्रलोभन दिया. डॉक्टर ने व्यक्ति के झांसे में आकर उसके बताए एप्प को डाउनलोड कर उसके जरिए अकाउंट ओपन किया. व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए जयपुर की ब्रांच में पैसे डिपॉजिट करने के लिए कहा. डॉ. मित्तल ने झांसे में आकर अलग-अलग दिन 3 लाख 20 हजार रुपए जमा करा दिए.

इसे भी पढ़ें : जागते रहो: ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर शातिर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इस संबंध में जब डॉक्टर ने पिता के साथ चर्चा की तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद संबंधित अकाउंट से पैसे विड्रोल करना चाहा, लेकिन नहीं हुआ. हर बार उसका अकाउंट गलत बताना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, डॉक्टर के नंबर को व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया गया. जिस ऐप्प पर अकाउंट तैयार किया था, उसे भी अनरजिस्टर्ड कर दिया गया. अब पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है.

एसपी ने लोगों से की अपील : पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एसपी कच्छावा ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह के लालच में ना आएं. ऑनलाइन ठगी के लिए ठग सस्ती कीमत में वाहन बेचना, अलग-अलग प्रलोभन देकर मुनाफा कमाने जैसे तरीकों से ठगी की वारदात कर रहे हैं. इसलिए लोग इस तरह के प्रलोभन से बचें. पुलिस लगातार एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

भरतपुर. शातिर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. अब शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर एक चिकित्सक से 3.20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक ने साइबर क्राइम पोर्टल के साथ ही मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा : जिला आरबीएम अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ. अमित मित्तल ने थाना मथुरा गेट में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. डॉ. अमित मित्तल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह जिला आरबीएम अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है. उसे किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया था. ग्रुप में शेयर मार्केट संबंधित टिप्स आने लगी. डॉ. मित्तल ने बताया कि उन्होंने शुरू में ग्रुप और उसमें आने वाली टिप्स पर ध्यान नहीं दिया. बाद में अज्ञात व्यक्ति ने पर्सनल मैसेज भेजकर ट्रेडिंग में मुनाफे का प्रलोभन दिया. डॉक्टर ने व्यक्ति के झांसे में आकर उसके बताए एप्प को डाउनलोड कर उसके जरिए अकाउंट ओपन किया. व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए जयपुर की ब्रांच में पैसे डिपॉजिट करने के लिए कहा. डॉ. मित्तल ने झांसे में आकर अलग-अलग दिन 3 लाख 20 हजार रुपए जमा करा दिए.

इसे भी पढ़ें : जागते रहो: ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर शातिर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इस संबंध में जब डॉक्टर ने पिता के साथ चर्चा की तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद संबंधित अकाउंट से पैसे विड्रोल करना चाहा, लेकिन नहीं हुआ. हर बार उसका अकाउंट गलत बताना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, डॉक्टर के नंबर को व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया गया. जिस ऐप्प पर अकाउंट तैयार किया था, उसे भी अनरजिस्टर्ड कर दिया गया. अब पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है.

एसपी ने लोगों से की अपील : पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एसपी कच्छावा ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह के लालच में ना आएं. ऑनलाइन ठगी के लिए ठग सस्ती कीमत में वाहन बेचना, अलग-अलग प्रलोभन देकर मुनाफा कमाने जैसे तरीकों से ठगी की वारदात कर रहे हैं. इसलिए लोग इस तरह के प्रलोभन से बचें. पुलिस लगातार एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.