नई दिल्ली/गाजियाबाद: धौलाना के बसपा से पूर्व विधायक नेता असलम चौधरी को रविवार को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज पुराने मामलों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है. एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि असलम चौधरी पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कई गंभीर प्रकृति के हैं.
पुलिस ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि 23 अगस्त को कोर्ट ने असलम चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. यह वारंट मसूरी थाना क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जे और 2 करोड़ की रंगदारी के मामले में जारी हुआ था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
असलम चौधरी के खिलाफ कुल 29 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें कई गंभीर हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की प्रक्रिया भी की है. इसके अलावा, मसूरी थाना क्षेत्र में उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, जिसमें उनके सभी पुराने आपराधिक मामलों की जानकारी दर्ज है. पुलिस ने यह भी बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले की जांच में तेजी लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- सपा के विधायक असलम चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप
क्या होती है हिस्ट्रीशीटः हिस्ट्रीशीट एक प्रकार का दस्तावेज़ होता है जो किसी व्यक्ति के अपराधों और कानूनी मामलों का रिकॉर्ड रखता है. यह विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए तैयार की जाती है जो अपराधी होते हैं या जिन पर बार-बार अपराध करने का संदेह होता है. इसमें उस व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई सभी प्राथमिकी (FIR), पुलिस रिपोर्ट्स, और अदालती मामलों का विवरण होता है. इसका उपयोग पुलिस और कानूनी संस्थाएं अपराधियों की निगरानी करने और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए करती हैं.
यह भी पढ़ें- रंगदारी मामले में बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी गिरफ्तार