ETV Bharat / state

हिसार के बॉक्सर मनदीप ने रचा इतिहास, सुपर फेदरवेट खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने - BOXING SUPER FEATHERWEIGHT WINNER

हिसार के प्रोफेशनल बॉक्सर मनदीप जांगड़ा ने यूएसए में डब्ल्यूबीएफ का सुपर फेदरवेट का विश्व खिताब जीत लिया है.

Professional boxer Mandeep Jangra
प्रोफेशनल बॉक्सर मनदीप जांगड़ा (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2024, 4:38 PM IST

हिसार: शहर के सेक्टर 15 के रहने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी मनदीप ने यूएसए में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूबीएफ का सुपर फेदरवेट टाइटल उन्होंने जीत लिया है. यूएसए में हुई फाइट में मनदीप जांगड़ा ने इंग्लिश बॉक्सर मैनकनोश को शिकस्त दी है.

करियर की बड़ी सफलता : जीत के बाद मनदीप जांगड़ा ने कहा कि ये मेरे करियर की बड़ी जीत है. मुझे खुशी है कि वर्ल्ड टाइटल जीतने वाला मैं पहला भारतीय बॉक्सर बना. इसे हासिल करने के लिए मैंने वर्षों मेहनत की है. ये मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने भारत देश का नाम रोशन किया है. मुझे लगता है ये खिताब देश के अन्य मुक्केबाजों के लिए उम्मीद का रास्ता खोलेगा. इस बीच मनदीप के पिता कृष्ण जांगड़ा ने कहा कि बेटे ने काफी मेहतन की है, जो रंग भी ला रही है. डेढ़ साल से बेटा प्रोफेशनल मुक्केबाजी कर रहा है.

कौन है मनदीप : मनदीप इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. मनदीप अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. वहीं 2014 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक भी हासिल किया था. मनदीप जांगड़ा अब प्रोफेशनल बॉक्सिंग कर नाम चमका रहे हैं.

हिसार: शहर के सेक्टर 15 के रहने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी मनदीप ने यूएसए में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूबीएफ का सुपर फेदरवेट टाइटल उन्होंने जीत लिया है. यूएसए में हुई फाइट में मनदीप जांगड़ा ने इंग्लिश बॉक्सर मैनकनोश को शिकस्त दी है.

करियर की बड़ी सफलता : जीत के बाद मनदीप जांगड़ा ने कहा कि ये मेरे करियर की बड़ी जीत है. मुझे खुशी है कि वर्ल्ड टाइटल जीतने वाला मैं पहला भारतीय बॉक्सर बना. इसे हासिल करने के लिए मैंने वर्षों मेहनत की है. ये मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने भारत देश का नाम रोशन किया है. मुझे लगता है ये खिताब देश के अन्य मुक्केबाजों के लिए उम्मीद का रास्ता खोलेगा. इस बीच मनदीप के पिता कृष्ण जांगड़ा ने कहा कि बेटे ने काफी मेहतन की है, जो रंग भी ला रही है. डेढ़ साल से बेटा प्रोफेशनल मुक्केबाजी कर रहा है.

कौन है मनदीप : मनदीप इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. मनदीप अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. वहीं 2014 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक भी हासिल किया था. मनदीप जांगड़ा अब प्रोफेशनल बॉक्सिंग कर नाम चमका रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा की धाकड़ छोरियों ने विदेश में जीते मेडल, महिला मुक्केबाजों ने 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

इसे भी पढ़ें : भिवानी में संपन्न हुई दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, पुरुषों में वैश्य कॉलेज और महिलाओं में आदर्श महिला महाविद्यालय की जीत

इसे भी पढ़ें : भिवानी के लाल रौनक ने हैदराबाद में जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में लहराया परचम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.