हिसार: इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्या मामले में पुलिस की टीम ने अभी 2 शूटर को गिरफ्तार किया है. इसी बीच हरियाणा के हिसार जिले के कंवारी गांव में सरपंच की हत्या से अफरा-तफरी मच गई है. अज्ञात हमलावरों ने हिसार के गांव कंवारी में सरपंच संजय दुहन की गोली मार कर हत्या कर दी. यह हत्या भी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की स्टाइल में की गई है.
हिसार में सरपंच की हत्या: जानकारी के अनुसार, कंवरी के सरपंच संजय जब एक शादी समारोह से अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी गांव में ही अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी. इस हमले में सरपंच संजय को 6 गोलियां लगी हैं, जिसके चलते संजय दुहन की मृत्यु हो गई. फिलहाल मौके पर हांसी के विधायक विनोद भयाना पहुंचे हुए हैं. मृतक संजय के शव को एक निजी अस्पताल में रखा गया है. गोली लगने के बाद सरपंच को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में लाया गया था, लेकिन वहां उनकी मृत्यु हो गई. हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष थे संजय दुहन.
'संजय दुहन ने की थी सुरक्षा की मांग': एमएलए हांसी विनोद भ्याना ने कहा कि "कंवारी गांव के सरपंच की हत्या कर दी गई है, यह बहुत ही दुखद बात है. गांव में छोटी-मोटी रंजिश तो होती ही रहती है. पुलिस अपनी छानबीन करेगी. अपनी सुरक्षा को लेकर कई बार एसपी से भी मिला था, लेकिन इसे सुरक्षा क्यों प्रदान नहीं किया गया. यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा."
हमलावरों की तलाश जारी: डीएसपी रविंद्र सांगवान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा "पुलिस के पास सूचना आई थी. कंवारी गांव में सरपंच पर गोलियां चली है. घटना के सूचना के साथ हम मौके पर पहुंचे. एसपी ने तीन टीमें बनाई हैं. अभी तक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है. जो भी सुराग मिलेगा, हम जांच करेंगे. अभी तफ्तीश जारी है. इनकी पुरानी रंजिश भी रही है, लेकिन अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. तफ्तीश के बाद ही पता चल पाएगा. अभी हमलावरों की तलाश जारी है."
ये भी पढ़ें: बेगानी शादी में नाचने गए व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद
ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी मर्डर केस: 2 आरोपी गोवा से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF की संयुक्त कार्रवाई