हिसार: नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नारनौंद की जनता ने मुझे 45000 वोटों से जीताने का काम किया है. इसलिए विशेष तौर पर नारनौंद की जनता धन्यवाद करने आया हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने मुझ पर काफी आरोप लगाए और कहा कि जयप्रकाश हारेगा. जिन साथियों ने चुनाव के दौरान सहयोग नहीं किया. उनको पहचानने का काम करें.
कांग्रेस सांसद का बीजेपी पर तंज: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि जिन लोगों ने भूपेंद्र हुड्डा के बढ़ते हुए कदमों को रोकने का काम किया है. उन लोगों को भी आपने पहचानना होगा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में राम के नाम पर वोट मांग रही थी, लेकिन राम ने ही उनको हराने का काम किया. बीजेपी के लोग सत्ता के लिए राम का नाम लेते हैं, लेकिन बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा.
बीजेपी पर हर वर्ग की अनदेखी का आरोप: उन्होंने कहा कि इस देश का किसान देश का पेट भरने का काम करता है. इस देश का मजदूर निर्माण का काम करता है. इस देश का व्यापारी देश को मजबूत करने का काम करता है और इस प्रदेश का कर्मचारी रीढ़ की हड्डी का काम करता है, लेकिन सरकार ने सभी को लाठी से पीटने का काम किया. कर्मचारियों ने सिर्फ ओल्ड पेंशन बहाल करने की मांग थी, लेकिन सरकार ने उनकी अनदेखी की.
इनेलो और जेजेपी पर भी निशाना: इनेलो व जेजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों भाजपा के लिए काम कर रही हैं. चुनाव के दौरान लोकसभा से सिर्फ 22000 हजार वोट लेना. ये बीजेपी उम्मीदवार को जीताने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने अपना वोट ट्रांसफर करके बीजेपी को दिलवाने का काम किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मुझ पर आरोप लगाए गए, लेकिन मैं बेकसूर हूं और इमानदार हूं.