ETV Bharat / state

गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है बिहार का ये जिला, हिंदू महिलाओं के बनाए गए ताजिये से पूरा होता है मोहर्रम - Muharram 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 5:28 PM IST

Hindu Women Make Tazia: अक्सर आपने गंगा-जमुनी तहजीब के बारे में सुना होगा. जहां हिंदू-मुस्लिम समाज मिलकर रहते हैं और एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हुए पर्व-त्यौहार भी मनाते हैं. किशनगंज में भी इसकी जीवंत तस्वीर सामने आई है. यहां का मोहर्रम हिंदू समाज के शिरकत किए बगैर पूरा नहीं होता है. हिंदू समाज की महिलाएं ताजिया बनातीं हैं, जो अपने आप में मिसाल है.

हिन्दू महिलाएं मोहर्रम में बनातीं है ताजिया
हिन्दू महिलाएं मोहर्रम में बनातीं है ताजिया (ETV Bharat)
किशनगंज में मोहर्रम में हिन्दू महिलाएं बनाती हैं ताजिया (ETV Bharat)

किशनगंजः बिहार का किशनगंज एक ऐसा जिला है जहां 70 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. आबादी को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि यहां मुस्लमानों का वर्चस्व होगा लेकिन यह गलत होगा. किशनगंज में हिन्दू-मुस्लिम इतने प्यार से रहते हैं कि इस जिले को गंगा जमुनी तहजीब के नाम से जाना जाता है. चाहे हिन्दू की पूजा पाठ हो हो या फिर मुस्लिमों का त्योहार लोग एक साथ खुशी से मनाते हैं. इसका उदाहरण हर साल रामनवमी, दुर्गा पूजा, मोहर्रम और ईद में देखने को मिलता है.

बुधवार को मोहर्रमः 7 जुलाई से मोहर्रम का महीना शुरू हो हो गया था. 17 जुलाई बुधवार को 10वां दिन है. इस दिन ताजिया निकाल कर लोग मातम मनाते हैं. हार साल की भांति इस साल भी किशनगंज जिले की हिन्दू महिलाएं ताजिया का निर्माण की है. पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कस्वाकलियागंज पंचायत स्थित कलियागंज चकबंदी गांव में हर साल हिन्दू महिलाएं ताजिया का निर्माण करती है. यहां के मुसलमान मन्नत पूरा होने पर हिंदू महिलाओं के द्वरा बनाए गए ताजिया को कर्बला मैदान पर चढ़ाते हैं.

किशनगंज में ताजिया बनाती महिला-पुरुष
किशनगंज में ताजिया बनाती महिला-पुरुष (ETV Bharat)

'समाज में कोई भेदभाव नहीं': स्थानीय निवासी मो. गफूर आजाद बताते हैं कि हम सभी के बीच कभी कोई भेदभाव नहीं रहता है हम लोग मिल-जुल कर मोहर्रम मनाते आ रहे हैं. बुद्धिजीवी वर्ग के लिए यह किसी अचरज से कम नहीं है. लोग कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कही नहीं देखा. दोनों समुदाय मोहर्रम मानते हैं और दोनों समुदाय रामनवमी भी मनाते हैं.

"हमलोग यहां से ताजिया खरीदकर ले जाते हैं. इसका इस्तेमाल मोहर्रम में किया जाता है. यहां हिन्दू समाज के लोग ताजिया मनाते हैं. यहां गंगा-जमुना की तहजीब देखने को मिलता है. यह वर्षों से चला आ रहा है. यहां कोई भेदभाव नहीं है." -मो. गफूर आजाद

किशनगंज में ताजिया बनाती महिला
किशनगंज में ताजिया बनाती महिला (ETV Bharat)

वर्षों से ताजिया बना रही हैं महिलाएंः बता दें कि मोहर्रम में ताजिया निर्माण से कारीगरों की अच्छी कमाई भी हो जाती है. जिले के कस्बा कलियागंज गांव में एक दर्जन से अधिक हिंदू परिवार हैं जो मोहर्रम में ताजिया का निर्माण करते हैं. ताजिया का निर्माण करने वाले परिवारों का कहना है कि सालों से उनके द्वारा ताजिया का निर्माण किया जाता है. पहले उनके बाप-दादा ताजिया बनाते थे और अब वे लोग बनाते हैं.

'मन्नत पूरी होने ताजिया चढ़ाते हैं': बता दें कि इस काम में पुरुषों के साथ-साथ घर की महिलाएं भी हाथ बटाती हैं. महिलाओं का कहना है कि जबसे वे शादी कर ससुराल आयी है तब से वह ताजिया का निर्माण कर रही है. बताया कि मोहर्रम में मुस्लिम समुदाय के लोग मन्नत पूरी होने पर ताजिया चढ़ाते हैं. इसलिए काफी संख्या में ताजिया का निर्माण किया जाता है.

"कई वर्षों से ताजिया बनाते हैं. हमें कोई दिक्कत नहीं है. मुसलमान समुदाय के लोग ताजिया चढ़ाने के लिए खरीद कर ले जाते हैं. मन्नत पूरा होने पर ताजिया चढ़ाया जाते हैं." -फुकता देवी, ताजिया बनाने वाली महिला

किशनगंज में ताजिया बेचती युवती
किशनगंज में ताजिया बेचती युवती (ETV Bharat)

मोहर्रम क्यों मनाते हैंः इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन इस दिन शहीद हो गए थे. इसलिए हर साल अशुरा के दिन यानि महीने के 10वें दिन ताजिया निकाल कर मातम मनाया जाता है. इस महीने को शोक का महीना कहा जाता है. इस दिन शिया समुदाय ताजिया निकाल कर मातम मनाता है और सुन्नी रोजा-नमाज अदा कर दुख मनाता है.

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्तः किशनगंज में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले के 277 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. शहर से 30 संवेदनशील जगहों का चयन किया गया है. डीएम-एसपी लगातार शहरों का निरक्षण किया गया है. ताजिया जुलूस को लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष का नंबर जारीः जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष आपका कार्यालय परिसर में बनाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से नंबर 06456-225152 जारी किया गया है. इसके साथ प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष का निर्माण मुख्य थाना में किया गया है. लोगों से शांतिपूर्वक मोहर्रम मनाने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः विश्व कप 2024 के डिजाइन में बनाया ताजिया, शिवहर में बना आकर्षण का केंद्र - Muharram In Sheohar

किशनगंज में मोहर्रम में हिन्दू महिलाएं बनाती हैं ताजिया (ETV Bharat)

किशनगंजः बिहार का किशनगंज एक ऐसा जिला है जहां 70 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. आबादी को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि यहां मुस्लमानों का वर्चस्व होगा लेकिन यह गलत होगा. किशनगंज में हिन्दू-मुस्लिम इतने प्यार से रहते हैं कि इस जिले को गंगा जमुनी तहजीब के नाम से जाना जाता है. चाहे हिन्दू की पूजा पाठ हो हो या फिर मुस्लिमों का त्योहार लोग एक साथ खुशी से मनाते हैं. इसका उदाहरण हर साल रामनवमी, दुर्गा पूजा, मोहर्रम और ईद में देखने को मिलता है.

बुधवार को मोहर्रमः 7 जुलाई से मोहर्रम का महीना शुरू हो हो गया था. 17 जुलाई बुधवार को 10वां दिन है. इस दिन ताजिया निकाल कर लोग मातम मनाते हैं. हार साल की भांति इस साल भी किशनगंज जिले की हिन्दू महिलाएं ताजिया का निर्माण की है. पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कस्वाकलियागंज पंचायत स्थित कलियागंज चकबंदी गांव में हर साल हिन्दू महिलाएं ताजिया का निर्माण करती है. यहां के मुसलमान मन्नत पूरा होने पर हिंदू महिलाओं के द्वरा बनाए गए ताजिया को कर्बला मैदान पर चढ़ाते हैं.

किशनगंज में ताजिया बनाती महिला-पुरुष
किशनगंज में ताजिया बनाती महिला-पुरुष (ETV Bharat)

'समाज में कोई भेदभाव नहीं': स्थानीय निवासी मो. गफूर आजाद बताते हैं कि हम सभी के बीच कभी कोई भेदभाव नहीं रहता है हम लोग मिल-जुल कर मोहर्रम मनाते आ रहे हैं. बुद्धिजीवी वर्ग के लिए यह किसी अचरज से कम नहीं है. लोग कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कही नहीं देखा. दोनों समुदाय मोहर्रम मानते हैं और दोनों समुदाय रामनवमी भी मनाते हैं.

"हमलोग यहां से ताजिया खरीदकर ले जाते हैं. इसका इस्तेमाल मोहर्रम में किया जाता है. यहां हिन्दू समाज के लोग ताजिया मनाते हैं. यहां गंगा-जमुना की तहजीब देखने को मिलता है. यह वर्षों से चला आ रहा है. यहां कोई भेदभाव नहीं है." -मो. गफूर आजाद

किशनगंज में ताजिया बनाती महिला
किशनगंज में ताजिया बनाती महिला (ETV Bharat)

वर्षों से ताजिया बना रही हैं महिलाएंः बता दें कि मोहर्रम में ताजिया निर्माण से कारीगरों की अच्छी कमाई भी हो जाती है. जिले के कस्बा कलियागंज गांव में एक दर्जन से अधिक हिंदू परिवार हैं जो मोहर्रम में ताजिया का निर्माण करते हैं. ताजिया का निर्माण करने वाले परिवारों का कहना है कि सालों से उनके द्वारा ताजिया का निर्माण किया जाता है. पहले उनके बाप-दादा ताजिया बनाते थे और अब वे लोग बनाते हैं.

'मन्नत पूरी होने ताजिया चढ़ाते हैं': बता दें कि इस काम में पुरुषों के साथ-साथ घर की महिलाएं भी हाथ बटाती हैं. महिलाओं का कहना है कि जबसे वे शादी कर ससुराल आयी है तब से वह ताजिया का निर्माण कर रही है. बताया कि मोहर्रम में मुस्लिम समुदाय के लोग मन्नत पूरी होने पर ताजिया चढ़ाते हैं. इसलिए काफी संख्या में ताजिया का निर्माण किया जाता है.

"कई वर्षों से ताजिया बनाते हैं. हमें कोई दिक्कत नहीं है. मुसलमान समुदाय के लोग ताजिया चढ़ाने के लिए खरीद कर ले जाते हैं. मन्नत पूरा होने पर ताजिया चढ़ाया जाते हैं." -फुकता देवी, ताजिया बनाने वाली महिला

किशनगंज में ताजिया बेचती युवती
किशनगंज में ताजिया बेचती युवती (ETV Bharat)

मोहर्रम क्यों मनाते हैंः इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन इस दिन शहीद हो गए थे. इसलिए हर साल अशुरा के दिन यानि महीने के 10वें दिन ताजिया निकाल कर मातम मनाया जाता है. इस महीने को शोक का महीना कहा जाता है. इस दिन शिया समुदाय ताजिया निकाल कर मातम मनाता है और सुन्नी रोजा-नमाज अदा कर दुख मनाता है.

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्तः किशनगंज में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले के 277 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. शहर से 30 संवेदनशील जगहों का चयन किया गया है. डीएम-एसपी लगातार शहरों का निरक्षण किया गया है. ताजिया जुलूस को लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष का नंबर जारीः जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष आपका कार्यालय परिसर में बनाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से नंबर 06456-225152 जारी किया गया है. इसके साथ प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष का निर्माण मुख्य थाना में किया गया है. लोगों से शांतिपूर्वक मोहर्रम मनाने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः विश्व कप 2024 के डिजाइन में बनाया ताजिया, शिवहर में बना आकर्षण का केंद्र - Muharram In Sheohar

Last Updated : Jul 17, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.