ETV Bharat / state

दिल्ली में हिंदू सेना पर कांग्रेस और आप के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने का आरोप, पुलिस ने हटाया - hindu sena controversial poster

Hindu sena controversial poster: राजधानी में हिंदू सेना द्वारा विवादित पोस्टर लगवाने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए इसे हटवा दिया है. आइए जानते हैं पोस्टर में क्या लिखा हुआ है..

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 2:00 PM IST

हिंदू सेना ने लगवाए विवादित पोस्टर्स
हिंदू सेना ने लगवाए विवादित पोस्टर्स (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत चुनाव होना है, लेकिन उससे पहले दिल्ली की सड़कों पर विवादित पोस्टर लगा दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर हिंदू सेना द्वारा लगाए गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ बातें लिखी हुई हैं. पोस्टर में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का नाम भी लिखा हुआ है. हालांकि बाद में इन्हें पुलिस द्वारा हटा दिया गया.

हिंदू सेना का विवादित पोस्टर
हिंदू सेना का विवादित पोस्टर (ETV Bharat, Reporter)

इन पोस्टर पर लिखा हुआ है कि, 'देशवासियों सावधानी से वोट करो अरविंद केजरीवाल की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस से थी और आज कांग्रेस और केजरीवाल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है चुनाव के बाद शराब घोटाले में केजरीवाल फिर जेल चले जाएंगे.' यह पोस्टर्स दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 'मुझे फांसी भी हो जाए तो भी AAP खत्म नहीं होगी, तिहाड़ जाने को लेकर कोई चिंता नहीं', पढ़िए- केजरीवाल का इंटरव्यू

गौरतलब है कि, इससे पहले भी विष्णु गुप्ता द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर लगा लगवाए जा चुके हैं. वहीं इन पोस्टर्स को स्थानीय पुलिस और एनडीएमसी के द्वारा हटा दिया गया है. दिल्ली में 25 मई को शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. शुक्रवार को चुनाव अध‍िकार‍ियों को ईवीएम और वीवीपैट भी सौंप दी गई. इसके अलावा मतदान के लिए अन्य जरूरी तैयारियों में आयोग के कर्मचारी व अधिकारी जुटे नजर आए.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत चुनाव होना है, लेकिन उससे पहले दिल्ली की सड़कों पर विवादित पोस्टर लगा दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर हिंदू सेना द्वारा लगाए गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ बातें लिखी हुई हैं. पोस्टर में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का नाम भी लिखा हुआ है. हालांकि बाद में इन्हें पुलिस द्वारा हटा दिया गया.

हिंदू सेना का विवादित पोस्टर
हिंदू सेना का विवादित पोस्टर (ETV Bharat, Reporter)

इन पोस्टर पर लिखा हुआ है कि, 'देशवासियों सावधानी से वोट करो अरविंद केजरीवाल की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस से थी और आज कांग्रेस और केजरीवाल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है चुनाव के बाद शराब घोटाले में केजरीवाल फिर जेल चले जाएंगे.' यह पोस्टर्स दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 'मुझे फांसी भी हो जाए तो भी AAP खत्म नहीं होगी, तिहाड़ जाने को लेकर कोई चिंता नहीं', पढ़िए- केजरीवाल का इंटरव्यू

गौरतलब है कि, इससे पहले भी विष्णु गुप्ता द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर लगा लगवाए जा चुके हैं. वहीं इन पोस्टर्स को स्थानीय पुलिस और एनडीएमसी के द्वारा हटा दिया गया है. दिल्ली में 25 मई को शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. शुक्रवार को चुनाव अध‍िकार‍ियों को ईवीएम और वीवीपैट भी सौंप दी गई. इसके अलावा मतदान के लिए अन्य जरूरी तैयारियों में आयोग के कर्मचारी व अधिकारी जुटे नजर आए.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.