रायपुर: हिंदुओं की आबादी कम होने के जो आंकड़े गुरुवार को सामने आए उसपर अब राजनीति शुरु हो गई है. प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पर मीडिया से बातचीत की. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़े सभी को चौंकाने वाले हैं. हिंदुओं की घटती आबादी चिंता का विषय है.
विजय शर्मा ने कांग्रेस पर कसा तंज: गृहमंत्री ने कहा कि हम ये मानते हैं कि ''जो भी भारत माता की जय बोलता है वो हिंदू है. किसी की पूजा विधि अलग हो सकती है. इससे हमें कोई लेना देना नहीं है. विजय शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि खास समुदाय विशेष के वोट का इस्तेमाल करने में कांग्रेस कभी पीछे नहीं हटती है''. शर्मा ने कहा कि वोट के लिए समुदाय विशेष का इस्तेमाल करने से भी नहीं पीछे हटती. गृहमंत्री ने कहा बीजेपी ऐसे वोट बैंक बनाने के खिलाफ है.
''दरअसल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की एक रिपोर्ट आज जारी हुई है. जारी हुए रिपोर्ट में जो आंकड़े पेश किए गए हैं वो वास्तव में खतरनाक हैं. चिंता का कारण हैं. बहुसंख्यक समुदाय क्यों घट रहा है यह हम सबको समझना पड़ेगा. इसका निराकरण भी करना होगा. डेमोग्राफी चेंज होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. आबादी का आंकड़ा जैसे ही गड़ब़ होगा वैसे ही भारत की समस्याएं बढ़ने लगेंगी.'' - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
'मुस्लिम आबादी में करीब 43% की हुई बढ़ोतरी': पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि 43% मुस्लिम आबादी बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 1951 में हिंदुओं की आबादी में लगभग 8% की कमी आई है. जबकी मुस्लिम आबादी करीब 43% बढ़ी है.