ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, धर्मशाला में सड़कों पर उतरे लोग, केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग - KANGRA PROTETS AGAINST BANGLADESH

धर्मशाला में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की.

हिंदू संगठनों का बाग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन
हिंदू संगठनों का बाग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 7:00 PM IST

धर्मशाला: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ हिमाचल के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में विभिन्न हिंदू संगठन और स्थानीय सहित अन्य जिलों से आए लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर में शहीद स्मारक से कचहरी अड्डे तक रैली निकाली और रोष जताया. इस रैली में युवा, दिव्यांग और बुजुर्ग महिलाओं सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान रैली में उपस्थित लोगों ने भारत सरकार से इस मामले में बांग्लादेश के खिलाफ कड़े एक्शन लेने और वहां हिंदुओ के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग उठाई.

हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि जाति और भेदभाव को छोड़कर एक साथ जुड़कर काम करना चाहिए. हिंदू संगठनों के साथ सिख भी इस रैली में उपस्थित रहे. लोगों ने मांग उठाई कि इस मामले में भारत सरकार इस पर कड़ा कदम उठाए और बांग्लादेश का बहिष्कार करे. साथ ही हिंदुओं को वहां से निकालने का काम करें. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि भारत सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो आने वाले समय मे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat)

धर्मशाला में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके. हालांकि, इस रैली के दौरान कुछ देर के लिए धर्मशाला में जाम की स्थिति भी बनी. लेकिन यातायात पुलिस के सहयोग से जल्द ही इस जाम को भी हटा दिया गया. इस दौरान धर्मशाला कॉलेज के छात्रों ने भी इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, कई घायल

धर्मशाला: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ हिमाचल के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में विभिन्न हिंदू संगठन और स्थानीय सहित अन्य जिलों से आए लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर में शहीद स्मारक से कचहरी अड्डे तक रैली निकाली और रोष जताया. इस रैली में युवा, दिव्यांग और बुजुर्ग महिलाओं सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान रैली में उपस्थित लोगों ने भारत सरकार से इस मामले में बांग्लादेश के खिलाफ कड़े एक्शन लेने और वहां हिंदुओ के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग उठाई.

हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि जाति और भेदभाव को छोड़कर एक साथ जुड़कर काम करना चाहिए. हिंदू संगठनों के साथ सिख भी इस रैली में उपस्थित रहे. लोगों ने मांग उठाई कि इस मामले में भारत सरकार इस पर कड़ा कदम उठाए और बांग्लादेश का बहिष्कार करे. साथ ही हिंदुओं को वहां से निकालने का काम करें. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि भारत सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो आने वाले समय मे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat)

धर्मशाला में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके. हालांकि, इस रैली के दौरान कुछ देर के लिए धर्मशाला में जाम की स्थिति भी बनी. लेकिन यातायात पुलिस के सहयोग से जल्द ही इस जाम को भी हटा दिया गया. इस दौरान धर्मशाला कॉलेज के छात्रों ने भी इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, कई घायल

Last Updated : Dec 10, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.