इंदौर : बांग्लादेश में भगवा झंडा लहराए जाने पर पिछले दिनों कुछ युवकों पर बांग्लादेश सरकार ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. इस घटना की जानकारी लगते ही हिंदू जागरण मंच सड़क पर उतर आया है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को इंदौर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर बांग्लादेश का झंडा जलाकर विरोध जताया है. इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
क्या है भगवा झंडा विवाद?
बांग्लादेश में 18 हिंदुओं पर भगवा झंडा फहराने को लेकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया गया था, जिसमें एक हिंदू धर्मगुरु भी शामिल हैं. इसी के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने इंदौर में बांग्लादेश के मुखिया यूनुस का फोटो भी जलाया. हिन्दू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने कहा, '' बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज और उसके मुखिया का फोटो जलाया गया है. हिंदुओं के साथ जो देश-दुनिया में हो रहा है, उसे सहा नहीं जाएगा.'' इस दौरान जमकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म
बांग्लादेश से हिंदुओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश के चटगांव में कथित तौर पर भगवा झंडा लहराने पर 18 हिंदुओं पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया. जिन लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है, उसमें पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी भी शामिल हैं. इस वजह से हिंदू अल्पसंख्यकों में भारी आक्रोश देखने मिल रहा है. इसपर चिन्मय कृष्ण दास ने कहा, '' यह घटना बताती है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को कैसे चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जा रहा है.''