ETV Bharat / state

मिर्जापुर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति को खंडित कर नदी में फेंका, गांव में तनाव - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर के मदारपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का मामला, गोताखोरों ने नदी से ढूंढी एक खंडित मूर्ति, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

नदी में मिली खंडित मूर्ति.
नदी में मिली खंडित मूर्ति. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 8:05 PM IST

मिर्जापुरः जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से राधा कृष्ण, शिवलिंग और नंदी के मूर्तियों को खंडित कर नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों के खोजबीन शुरू कर दी है. वहीं, गांव में तनाव व्याप्त है.

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात मे अराजकतत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को गायब कर दिया था. मंगलवार की सुबह जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों कों हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता से खोजबीन शुरू किया. गोताखोर को बुलाकर गरई नदी में खोजबीन कराया गया तो एक खंडित मूर्तियां बरामद हुई.


विश्व हिंदू परिषद के खंड मदारपुर के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि मुताबिक मूर्तियां गायब होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गड़ई नदी में गायब मूर्तियों की तलाश कराया तो राधा कृष्ण की एक खंडित मूर्ति बरामद हुई है. कयास लगाया जा रहा है कि अन्य मूर्तियां भी इसी नदी में फेके गए होंगे. मंदिर के पास कई चरवाहे आते हैं, जो नुकसान पहुंचाते हैं और विवाद भी करते हैं. इन्हीं में से किसी ने इस तरह का कार्य किया है. पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मूर्तियों को गायब कर खंडित करने वाला गांव का ही एक विशेष समुदाय का किशोर है. पुलिस ने इस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. किशोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.


इसे भी पढ़ें-लखनऊ के मलिहाबाद में 77 साल पुराने शिव मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग और नंदी की मूर्ति क्षतिग्रस्त

मिर्जापुरः जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से राधा कृष्ण, शिवलिंग और नंदी के मूर्तियों को खंडित कर नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों के खोजबीन शुरू कर दी है. वहीं, गांव में तनाव व्याप्त है.

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात मे अराजकतत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को गायब कर दिया था. मंगलवार की सुबह जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों कों हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता से खोजबीन शुरू किया. गोताखोर को बुलाकर गरई नदी में खोजबीन कराया गया तो एक खंडित मूर्तियां बरामद हुई.


विश्व हिंदू परिषद के खंड मदारपुर के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि मुताबिक मूर्तियां गायब होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गड़ई नदी में गायब मूर्तियों की तलाश कराया तो राधा कृष्ण की एक खंडित मूर्ति बरामद हुई है. कयास लगाया जा रहा है कि अन्य मूर्तियां भी इसी नदी में फेके गए होंगे. मंदिर के पास कई चरवाहे आते हैं, जो नुकसान पहुंचाते हैं और विवाद भी करते हैं. इन्हीं में से किसी ने इस तरह का कार्य किया है. पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मूर्तियों को गायब कर खंडित करने वाला गांव का ही एक विशेष समुदाय का किशोर है. पुलिस ने इस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. किशोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.


इसे भी पढ़ें-लखनऊ के मलिहाबाद में 77 साल पुराने शिव मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग और नंदी की मूर्ति क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.