रांची: 61 वें मेटलीफेरस (metalliferous) खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का रविवार को रांची में वार्षिक कार्यक्रम और अवार्ड वितरण के साथ समापन हो गया. चाईबासा रीजन के डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) की मौजूदगी में हिंडाल्को द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खनन से जुड़े कर्मचारियों और उनके परिवार से जुड़े लोगों ने खान सुरक्षा से जुड़े लघु नाटिका का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से खान सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.
उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को किया सम्मानितः वहीं 61 खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए माइंस सेफ्टी के डीजी प्रभात कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में कहा कि खनन सुरक्षा और उसके प्रति जागरुकता के मामले में हमने काफी प्रगति की है. उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियमों और मानकों का कठोरता से पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा को और अधिक कारगर बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि (एआई) और ड्रोन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है.इसलिए अब इन तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन कराने का ही नतीजा है कि खनन दुर्घटनाओं में कमी आई है और हम जान-माल की रक्षा कर पाने में समर्थ हुए हैं.
रांची के होटल बीएनआर में कार्यक्रम का आयोजनःरांची के होटल बीएनआर में आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह 2023 के वार्षिक कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि राज्य में खनन के दौरान होने वाले हादसों में कमी आई है. वक्ताओं ने कहा कि सेफ्टी वीक 2023 में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भाग लिया था.वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में 2017 के रेगुलेशन में चेंज कर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई गई है. वर्क एनवायरमेंट को बेहतर बनाया गया है.अच्छे यंत्रों का उपयोग और बिहेवियर बेस्ड कार्ययोजना से सेफ्टी इम्प्रूव हुआ है. मॉक रिहर्सल और इमरजेंसी प्लान को भी तैयार रखने की जरूरत पर जोर दिया है. सभी ऑर्गनाइज सेक्टर फर्स्ट एड की जानकारी अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों को दें. वहीं ओपन कास्ट खान में हेल्थ कैंप लगाया जाना बहुत जरूरी है. वक्ताओं ने कहा कि माइनिंग के किसी भी कार्यस्थल को बेहतर तभी बनाया जा सकता है, जब वहां के ह्यूमन एम्प्लायमेंट को बेहतर बनाया जाए.
कार्यक्रम में ये थे शामिलः खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में डीजी माइंस सेफ्टी प्रभात कुमार के साथ साथ डीडीजी माइंस सेफ्टी एसडी चिद्दरवार, हिंडाल्को के प्रेजिडेंट माइंस बीजेश कुमार झा, प्रतीक कुमार सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें-