जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मोड में सभी पार्टियां आ चुकी हैं. ऐसे में सभी दलों में जोड़ तोड़ का प्रयोग देखने को मिल रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बयान दिया था कि विरोधी पार्टी के कई नेता उनके संपर्क में हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि जो अपनी पार्टी छोड़ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा वो हार जाएगा.
जमशेदपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा के बातों में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातों में इतनी ही सच्चा है तो वह नाम सार्वजनिक करें कि कौन-कौन उनके संपर्क में हैं. डॉ अजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि जो अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ेगा वह हर जाएगा. झारखंड में अब परिस्थितियों बदल चुकी है. वर्तमान राज्य सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभ मिल रहा है. इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा को सिर्फ झूठ बोलने की आदत है. किसी मुख्यमंत्री को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं.
बता दें कि झारखंड में नवंबर या दिसंबर को विधानसभा चुनाव होना है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड में भाजपा चुनाव प्रभारी हैं. ऐसे में वो लगातार झारखंड के दौरा कर रहे हैं और अलग-अलग बयान दे रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने भी पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: