ETV Bharat / state

जो अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ेगा वह हारेगा, अजय कुमार ने किया चैलेंज - ajay kumar attack himanta

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 2:01 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यरोप जारी है. हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस विधायक संपर्क वाली बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाब दिया. डॉ. अजय कुमार हिमंता को चैलेंच किया और उन विधायकों का नाम सर्वजनिक करने की बात कही.

himanta-biswa-sarma-attack-congrss-spoke-person-ajay-kumar-jamshedpur
डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मोड में सभी पार्टियां आ चुकी हैं. ऐसे में सभी दलों में जोड़ तोड़ का प्रयोग देखने को मिल रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बयान दिया था कि विरोधी पार्टी के कई नेता उनके संपर्क में हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि जो अपनी पार्टी छोड़ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा वो हार जाएगा.

कांग्रेस प्रनक्ता डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा के बातों में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातों में इतनी ही सच्चा है तो वह नाम सार्वजनिक करें कि कौन-कौन उनके संपर्क में हैं. डॉ अजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि जो अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ेगा वह हर जाएगा. झारखंड में अब परिस्थितियों बदल चुकी है. वर्तमान राज्य सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभ मिल रहा है. इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा को सिर्फ झूठ बोलने की आदत है. किसी मुख्यमंत्री को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं.

बता दें कि झारखंड में नवंबर या दिसंबर को विधानसभा चुनाव होना है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड में भाजपा चुनाव प्रभारी हैं. ऐसे में वो लगातार झारखंड के दौरा कर रहे हैं और अलग-अलग बयान दे रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने भी पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें:

एक तरफ असम की जनता बाढ़ से त्रस्त, दूसरी तरफ उनके सीएम रीचार्ज होने आते हैं झारखंड: झामुमो - JMM on Himanta and Shivraj

होटल के बजाय विधानसभा चुनाव तक निजी आवास में रहेंगे हिमंता बिस्वा सरमा - Jharkhand Assembly Election 2024

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मोड में सभी पार्टियां आ चुकी हैं. ऐसे में सभी दलों में जोड़ तोड़ का प्रयोग देखने को मिल रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बयान दिया था कि विरोधी पार्टी के कई नेता उनके संपर्क में हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि जो अपनी पार्टी छोड़ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा वो हार जाएगा.

कांग्रेस प्रनक्ता डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा के बातों में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातों में इतनी ही सच्चा है तो वह नाम सार्वजनिक करें कि कौन-कौन उनके संपर्क में हैं. डॉ अजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि जो अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ेगा वह हर जाएगा. झारखंड में अब परिस्थितियों बदल चुकी है. वर्तमान राज्य सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभ मिल रहा है. इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा को सिर्फ झूठ बोलने की आदत है. किसी मुख्यमंत्री को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं.

बता दें कि झारखंड में नवंबर या दिसंबर को विधानसभा चुनाव होना है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड में भाजपा चुनाव प्रभारी हैं. ऐसे में वो लगातार झारखंड के दौरा कर रहे हैं और अलग-अलग बयान दे रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने भी पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें:

एक तरफ असम की जनता बाढ़ से त्रस्त, दूसरी तरफ उनके सीएम रीचार्ज होने आते हैं झारखंड: झामुमो - JMM on Himanta and Shivraj

होटल के बजाय विधानसभा चुनाव तक निजी आवास में रहेंगे हिमंता बिस्वा सरमा - Jharkhand Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 13, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.