शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 17 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है और 17 फरवरी की रात से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. 18 से 20 फरवरी के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सिरमौर व मंडी के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों में 18 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज ऐसा रहा मौसम
वहीं, 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के मैदानी और मध्यव्रती जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. बुधवार को हालांकि प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही है. जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम के करवट बदलने से फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
18 फरवरी को येलो अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में 17 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 18 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते एक हफ्ते से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि सुबह शाम फिलहाल अभी ठंड से निजात नहीं मिल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.4, सुंदरनगर 3.8, भुंतर 2.4, कल्पा -1.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 5.2, नाहन 8.2, पालमपुर 4.0, सोलन 3.4, मनाली 0.9, कांगड़ा, मंडी 4.1, बिलासपुर 5.9, चंबा 5.6, जुब्बड़हट्टी 7.5, कुफरी 3.7, कुकुमसेरी -7.2, नारकंडा 0.9, भरमौर 3.3, रिकांगपिओ 1.7, सेऊबाग 2.2, धौलाकुआं 7.1, बरठीं 4.9, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 3.0 और देहरा गोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, छोटी सी लापरवाही ले सकती है जान