ETV Bharat / state

लाहौल में सड़कों की बहाली में जुटी मशीनरी, शुक्रवार को घाटी में साफ रहा मौसम - लाहौल में सड़क बहाली

Himachal Weather, Machinery engaged in restoration of roads in Lahaul: लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी के बाद अब BRO और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुट चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather
Himachal Weather
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 4:50 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को जहां मौसम साफ रहा तो वहीं, अब लोक निर्माण विभाग भी बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुट गया है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी दो दिनों तक भारी बर्फबारी हुई. जिसके चलते पूरी घाटी की सड़कें भी आवाजाही के लिए बंद हो गई थी. ऐसे में अब BRO और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी बंद सड़कों की बहाली में जुट गई है.

बर्फबारी से बिजली और पेयजल व्यवस्था ठप: शुक्रवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और BRO की मशीन बंद सड़कों को बहाल करने में जुट गई और अब अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से उदयपुर तक सड़क की बहाली का कार्य पूरा कर दिया गया है. इसके अलावा विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर भी अब जेसीबी और अन्य माध्यम से बर्फ को हटाया जा रहा है. बीते दो दिनों तक हुई भारी बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था ठप हो गई है, जबकि कई जगह पर पेयजल व्यवस्था भी जाम हो गई है.

बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जुटे: शुक्रवार को बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी अब बिजली व्यवस्था बहाल करने में जुड़ गए हैं और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भी पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं, ताकि लोगों को पेयजल व बिजली की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बीते दिनों हुई बर्फबारी से रोहतांग दर्रा में छह फीट बर्फबारी हुई है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में साढ़े चार, नोर्थ पोर्टल में डेढ़, सोलंगनाला में तीन, जलोड़ी दर्रा में तीन और केलांग में एक फीट बर्फ दर्ज की गई है.

'जल्द ही बिजली और पेयजल व्यवस्था को किया जाएगा दुरुस्त': वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों तक आधा फीट बर्फबारी हुई है. डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को घाटी में मौसम साफ रहा और अब ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही बिजली व पेयजल व्यवस्था को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सोलन में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग, 30 से 40 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, मचा हड़कंप

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को जहां मौसम साफ रहा तो वहीं, अब लोक निर्माण विभाग भी बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुट गया है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी दो दिनों तक भारी बर्फबारी हुई. जिसके चलते पूरी घाटी की सड़कें भी आवाजाही के लिए बंद हो गई थी. ऐसे में अब BRO और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी बंद सड़कों की बहाली में जुट गई है.

बर्फबारी से बिजली और पेयजल व्यवस्था ठप: शुक्रवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और BRO की मशीन बंद सड़कों को बहाल करने में जुट गई और अब अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से उदयपुर तक सड़क की बहाली का कार्य पूरा कर दिया गया है. इसके अलावा विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर भी अब जेसीबी और अन्य माध्यम से बर्फ को हटाया जा रहा है. बीते दो दिनों तक हुई भारी बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था ठप हो गई है, जबकि कई जगह पर पेयजल व्यवस्था भी जाम हो गई है.

बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जुटे: शुक्रवार को बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी अब बिजली व्यवस्था बहाल करने में जुड़ गए हैं और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भी पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं, ताकि लोगों को पेयजल व बिजली की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बीते दिनों हुई बर्फबारी से रोहतांग दर्रा में छह फीट बर्फबारी हुई है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में साढ़े चार, नोर्थ पोर्टल में डेढ़, सोलंगनाला में तीन, जलोड़ी दर्रा में तीन और केलांग में एक फीट बर्फ दर्ज की गई है.

'जल्द ही बिजली और पेयजल व्यवस्था को किया जाएगा दुरुस्त': वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों तक आधा फीट बर्फबारी हुई है. डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को घाटी में मौसम साफ रहा और अब ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही बिजली व पेयजल व्यवस्था को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सोलन में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग, 30 से 40 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.