ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में 475 सड़कें यातायात के लिए ठप, बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी - himachal snowfall

Himachal Weather, Himachal Road Closed: हिमाचल प्रदेश में 4 नेशनल हाईवे समेत 475 सड़कों पर अभी भी यातायात ठप है. प्रदेश भर में 333 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद होने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल है. इसके कारण कई भागों में ब्लैकआउट चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather
हिमाचल में 475 सड़कें यातायात के लिए ठप
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 9:41 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते रविवार को 5 नेशनल हाईवे और 518 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है, लेकिन प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सड़कें बहाल नहीं हो पा रही हैं. शिमला में 131, चंबा में 56 कुल्लू में 71 लाहौल स्पिति में 157, कुल्लू में 51 ओर किन्नौर मंडी सिरमौर में भी कुछ सड़कें बंद हैं. इसके अलावा प्रदेश में 333 बिजली टांसफार्मर भी बंद हैं. इसके कारण कई भागों में ब्लैकआउट चल रहा है. निचले इलाकों में बारिश के साथ धुंध छाई है.

इल जिलों में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट: मौसम विभाग शिमला ने पांच फरवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है. मैदानी भागों में बारिश की संभावना है. विभाग ने रविवार देर रात कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट है. रविवार सुबह से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दिन भर होती रही, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा.

7 फरवरी से साफ होगा मौसम: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र चौहान ने कहा राज्य के मैदानी निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने की संभावना है. रविवार को भी कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है. प्रदेश छह फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है. सात फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- अरे अरे अरे! जिप्सी से कूदा ड्राइवर और पुलिस का जवान, बर्फ पर फिसल रही गाड़ियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते रविवार को 5 नेशनल हाईवे और 518 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है, लेकिन प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सड़कें बहाल नहीं हो पा रही हैं. शिमला में 131, चंबा में 56 कुल्लू में 71 लाहौल स्पिति में 157, कुल्लू में 51 ओर किन्नौर मंडी सिरमौर में भी कुछ सड़कें बंद हैं. इसके अलावा प्रदेश में 333 बिजली टांसफार्मर भी बंद हैं. इसके कारण कई भागों में ब्लैकआउट चल रहा है. निचले इलाकों में बारिश के साथ धुंध छाई है.

इल जिलों में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट: मौसम विभाग शिमला ने पांच फरवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है. मैदानी भागों में बारिश की संभावना है. विभाग ने रविवार देर रात कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट है. रविवार सुबह से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दिन भर होती रही, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा.

7 फरवरी से साफ होगा मौसम: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र चौहान ने कहा राज्य के मैदानी निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने की संभावना है. रविवार को भी कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है. प्रदेश छह फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है. सात फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- अरे अरे अरे! जिप्सी से कूदा ड्राइवर और पुलिस का जवान, बर्फ पर फिसल रही गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.