ETV Bharat / state

क्रशर संचालकों को ब्लैकमेल करना RTI कार्यकर्ता को पड़ा भारी, विजिलेंस टीम ने ₹25 लाख एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा - Vigilance Arrested RTI Activist - VIGILANCE ARRESTED RTI ACTIVIST

Una Vigilance Team Arrested RTI Activist With Extortion Money: ऊना की विजिलेंस टीम ने क्रशर संचालकों को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक आरटीआई कार्यकर्ता को ₹25 लाख एक्सटॉर्शन मनी के साथ चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. मामले में क्रशर संचालकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

विजिलेंस टीम ने RTI कार्यकर्ता को क्सटॉर्शन मनी के साथ किया गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने RTI कार्यकर्ता को क्सटॉर्शन मनी के साथ किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 8:11 PM IST

ऊना: स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला के एक आरटीआई एक्टिविस्ट को चंडीगढ़ में 25 लाख रुपए की एक्सटॉर्शन मनी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस घटना को लेकर क्रशर संचालकों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा जिला मुख्यालय के ही समीप किसी गांव का निवासी बताया जा है.

विजिलेंस टीम ने RTI कार्यकर्ता को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने RTI कार्यकर्ता को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

आरोप है कि आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा ने क्रशर संचालकों से करीब 75 लाख रुपए की मांग की थी. हालांकि, दोनों पक्षों की बातचीत के बीच पहली किस्त 25 लाख रुपए की देने पर सहमति बनी. क्रशर संचालकों की शिकायत पर स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कुलविंदर सिंह की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के अनुसार क्रशर संचालक रोहन विज और गुरसज्जन सिंह ने मामले में विजिलेंस टीम को शिकायत दी. शिकायत में रोहन विज और गुरसज्जन सिंह ने कहा, "आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा उन्हें धमका रहा है. राज शर्मा उनके खनन कार्य की शिकायत अदालत में करने की भी धमकी दे रहा है. आरोपी ने उनसे 75 लाख रुपए की मांग भी की है. साथ ही राज शर्मा ने उन्हें पैसे नहीं देने पर मामले को अदालत में ले जाने की बात कही गई है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और इस बीच आरोपी ने क्रशर संचालकों से पहली किस्त ₹25 लाख देने की मांग की और पैसे देने के लिए चंडीगढ़ में एक जगह को चुना".

आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा द्वारा एक्सटॉर्शन मनी मांगे की शिकायत क्रशर संचालकों ने स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना को दी. जिसके आधार पर विजिलेंस ने बुधवार को जाल बिछाकर आरटीआई एक्टिविस्ट राज शर्मा को ₹25 लाख एक्सटॉर्शन मनी राशि के साथ चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में हासिल की.

एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा गया RTI कार्यकर्ता
एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा गया RTI कार्यकर्ता (ETV Bharat)

विजिलेंस के डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा, "पुलिस इस घटना को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा को जबरन वसूली गई 25 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है".

ये भी पढ़ें: अब मनाली के विधायक को आया फोन, सीएम सुक्खू को जान से मारने की धमकी

ऊना: स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला के एक आरटीआई एक्टिविस्ट को चंडीगढ़ में 25 लाख रुपए की एक्सटॉर्शन मनी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस घटना को लेकर क्रशर संचालकों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा जिला मुख्यालय के ही समीप किसी गांव का निवासी बताया जा है.

विजिलेंस टीम ने RTI कार्यकर्ता को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने RTI कार्यकर्ता को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

आरोप है कि आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा ने क्रशर संचालकों से करीब 75 लाख रुपए की मांग की थी. हालांकि, दोनों पक्षों की बातचीत के बीच पहली किस्त 25 लाख रुपए की देने पर सहमति बनी. क्रशर संचालकों की शिकायत पर स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कुलविंदर सिंह की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के अनुसार क्रशर संचालक रोहन विज और गुरसज्जन सिंह ने मामले में विजिलेंस टीम को शिकायत दी. शिकायत में रोहन विज और गुरसज्जन सिंह ने कहा, "आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा उन्हें धमका रहा है. राज शर्मा उनके खनन कार्य की शिकायत अदालत में करने की भी धमकी दे रहा है. आरोपी ने उनसे 75 लाख रुपए की मांग भी की है. साथ ही राज शर्मा ने उन्हें पैसे नहीं देने पर मामले को अदालत में ले जाने की बात कही गई है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और इस बीच आरोपी ने क्रशर संचालकों से पहली किस्त ₹25 लाख देने की मांग की और पैसे देने के लिए चंडीगढ़ में एक जगह को चुना".

आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा द्वारा एक्सटॉर्शन मनी मांगे की शिकायत क्रशर संचालकों ने स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना को दी. जिसके आधार पर विजिलेंस ने बुधवार को जाल बिछाकर आरटीआई एक्टिविस्ट राज शर्मा को ₹25 लाख एक्सटॉर्शन मनी राशि के साथ चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में हासिल की.

एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा गया RTI कार्यकर्ता
एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा गया RTI कार्यकर्ता (ETV Bharat)

विजिलेंस के डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा, "पुलिस इस घटना को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा को जबरन वसूली गई 25 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है".

ये भी पढ़ें: अब मनाली के विधायक को आया फोन, सीएम सुक्खू को जान से मारने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.