सोलन: हिमाचल प्रदेश में वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सोलन में भी 9, 10 और 11 फरवरी को यह प्रक्रिया हो रही है. सोलन वन मंडल के अधीन होने वाली वन मित्र भर्ती के फिजिकल टेस्ट के चलते जौनाजी रोड पर कालाघाट से दामकड़ी तक ट्रैफिक बाधित रखा गया है. इस दौरान पुरूष परीक्षार्थियों को 5 किमी की दौड़ 30 मिनट और महिला परीक्षार्थी को 1500 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी.
चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आने वाले अभ्यर्थी हाइट देखी जा रही है. यहां पर डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं. वहीं, मेडिकल सुविधा भी यहां पर वन विभाग की ओर से यहां पर की गई है. फिजिकल टेस्ट क्लियर होने के बाद एक रिपोर्ट उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम को भेजी जाएगी, जिसके बाद इंटरव्यू फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले परीक्षार्थियों के होंगे.
डीएफओ सोलन कुणाल अंगरीश ने इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोलन में भी वनमित्र योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर पुरुष और महिला परीक्षार्थी फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वन मित्र योजना साल 2023 में लाई गई है, जिसके तहत संबंधित पंचायत से एक-एक वन मित्र रखे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि यह पार्ट टाइम जॉब रहेगी. जिसमें 10,000 प्रति माह सैलरी वन मित्र को दी जाएगी. सिलेक्ट होने पर वन मित्र की भर्ती 6 घंटे की होगी. उन्होंने बताया कि हर बीट में एक वन मित्र का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो भी बीट में वन मित्र रखे जाएंगे वह संबंधित पंचायत या फिर साथ लगती पंचायत से चुने जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वही, 12वीं कक्षा उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इसमें लिया गया है. उन्होंने कहा सोलन वन मंडल में 1194 आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं नालागढ़ वन मंडल में 1560 सफल आवेदन प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में रात भर सचिवालय के बाहर डटे रहे JOA IT अभ्यर्थी, सरकार को दी आमरण अनशन की चेतावनी