ETV Bharat / state

मैदानी राज्यों में गर्मी का सितम, पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, शिमला-मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थल पैक - HIMACHAL TOURIST PLACES

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 6:06 PM IST

Himachal tourist places are crowded with tourists: देश के कई मैदानी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में तपती गर्मी से छुटकारा पाने और प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश के सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. इन दिनों शिमला, मनाली, कसौली, चयाल और डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश पर्यटकों से गुलजार
हिमाचल प्रदेश पर्यटकों से गुलजार (ETV Bharat)

शिमला: देश के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. मैदानी राज्यों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक हो गए हैं. शिमला, मनाली, कसौली, चायल, लाहौल स्पीति और किन्नौर सैलानियों से गुलजार हैं. वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी तक चल रही है.

पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल
पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल (ETV Bharat)

शिमला के होटलों में वीकेंड के अलावा हफ्ते के अन्य दिनों में भी कमरों की बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में वीकेंड पर बुकिंग 90 फीसदी तक पहुंच गई है. एचपीटीडीसी के एमडी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विभाग के होटल्स में मई के अंत तक और जून में 70 से 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही है. वहीं वीकेंड के दिनों में यह ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच रही है.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश में आपदा आने से पर्यटक पहाड़ों में आने से कतरा रहे थे, लेकिन इस बार गर्मियों में काफी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. मैदानी क्षेत्रों में गर्मी होने से अब लोगों हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए पहुंच रहे है. देश के साथ-साथ विदेशों से भी काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं.

हिमाचल में बढ़ी पर्यटकों की दस्तक
हिमाचल में बढ़ी पर्यटकों की दस्तक (ETV Bharat)

बीते दिनों एचपीटीडीसी के एमडी डॉ. राजीव कुमार ने कई जगहों पर होटलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे ऐसे होटल्स हैं, जहां पर कम खर्च करने पर पर्यटकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं, जिसे लेकर ध्यान दिया गया है. ताकि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के हमीरपुर और पालमपुर में होटल्स का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसके लिए बजट का प्रावधान भी कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अब शिंकुला दर्रे पर बनेगी टनल, मनाली से लेह आसानी से पहुंचेगी सेना की गाड़ियां, कम होगा 100 KM का सफर

शिमला: देश के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. मैदानी राज्यों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक हो गए हैं. शिमला, मनाली, कसौली, चायल, लाहौल स्पीति और किन्नौर सैलानियों से गुलजार हैं. वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी तक चल रही है.

पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल
पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल (ETV Bharat)

शिमला के होटलों में वीकेंड के अलावा हफ्ते के अन्य दिनों में भी कमरों की बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में वीकेंड पर बुकिंग 90 फीसदी तक पहुंच गई है. एचपीटीडीसी के एमडी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विभाग के होटल्स में मई के अंत तक और जून में 70 से 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही है. वहीं वीकेंड के दिनों में यह ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच रही है.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश में आपदा आने से पर्यटक पहाड़ों में आने से कतरा रहे थे, लेकिन इस बार गर्मियों में काफी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. मैदानी क्षेत्रों में गर्मी होने से अब लोगों हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए पहुंच रहे है. देश के साथ-साथ विदेशों से भी काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं.

हिमाचल में बढ़ी पर्यटकों की दस्तक
हिमाचल में बढ़ी पर्यटकों की दस्तक (ETV Bharat)

बीते दिनों एचपीटीडीसी के एमडी डॉ. राजीव कुमार ने कई जगहों पर होटलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे ऐसे होटल्स हैं, जहां पर कम खर्च करने पर पर्यटकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं, जिसे लेकर ध्यान दिया गया है. ताकि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के हमीरपुर और पालमपुर में होटल्स का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसके लिए बजट का प्रावधान भी कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अब शिंकुला दर्रे पर बनेगी टनल, मनाली से लेह आसानी से पहुंचेगी सेना की गाड़ियां, कम होगा 100 KM का सफर

Last Updated : Jun 8, 2024, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.