ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में वक्त से पहले टमाटर हुआ 'लाल', सही दाम नहीं मिलने से किसान हुआ बेहाल - Himachal Tomato Price

Himachal Tomato Price Recession: हिमाचल प्रदेश में इस बार ज्यादा गर्मी के चलते टमाटर पूरी तरह से पक चुका है. जिसके चलते टमाटर का सीजन शुरू हो गया है, मगर हिमाचल में किसानों को टमाटर के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. पहाड़ी टमाटर मंदी की मार झेल रहा है.

Himachal Tomato Price Recession
हिमाचल में गिरे टमाटर के दाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 2:27 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 3:21 PM IST

सोलन मंडी में नहीं मिल रहे टमाटर के सही दाम (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में टमाटर का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों को अभी तक टमाटर के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. हिमाचल का टमाटर इन दिनों मंदी की मार झेल रहा है. सब्जी मंडी में किसानों को टमाटर के प्रति क्रेट 100 से 200 रुपए तक दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों नदी किनारे लगे टमाटर की सप्लाई हो रही है.

Himachal Tomato Price Recession
हिमाचल में मंदी की मार झेल रहा टमाटर (ETV Bharat)

इसलिए नहीं मिल रहा पहाड़ी टमाटर का सही दाम

सोलन व सिरमौर क्षेत्र से किसान टमाटर लेकर सब्जी मंडी आ रहे हैं, क्योंकि गर्मी ज्यादा होने के कारण इस बार टमाटर जल्दी पक चुका है. वहीं, देश में इन दिनों महाराष्ट्र और हरियाणा का टमाटर भी मंडियों में पहुंच रहा है. जिसके चलते बाहरी राज्यों के व्यापारी अभी सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की खरीद के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.

Himachal Tomato Price Recession
किसानों को नहीं मिल रहे टमाटर के सही दाम (ETV Bharat)

बेहतर क्वालिटी के बाद भी नहीं मिल रहे अच्छे दाम

हालांकि सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी टमाटर की जो क्वालिटी आ रही है, वह काफी बढ़िया है, लेकिन इस बार ज्यादा गर्मी होने के चलते प्रदेश में टमाटर जल्दी पक चुका है. अगर ये टमाटर बाहरी मंडियों को जाता है तो दो या तीन दिनों में ही खराब हो जाएगा. ऐसे में लोकल टमाटर के व्यापारी ही पहाड़ी टमाटर की खरीद कर यहां बेच रहे हैं.

Himachal Tomato Price Recession
हिमाचल में 100 रुपए प्रति क्रेट बिक रहा टमाटर (ETV Bharat)

मानसून के बाद आ सकता है टमाटर के दामों में उछाल

आढ़ती किशोर ठाकुर और अरुण परिहार का कहना है कि प्रदेश में मानसून आने के बाद हिमाचल के टमाटर की खरीद देशभर की बड़ी मंडियों में बढ़ जाएगी. जिसके बाद इसके दामों में भी उछाल देखने को मिल सकता है. बता दें कि पिछले साल देश भर में एक रिकॉर्ड टमाटर के दामों को लेकर बना था और सोलन सब्जी मंडी में उस समय ₹5000 प्रति क्रेट तक टमाटर बिका था.

ये भी पढ़ें: तापमान बढ़ने से खेतों में जल्दी पक रहा टमाटर, मंदी की मार झेल रहे किसान, महज ₹200-250 रुपए प्रति क्रेट मिल रहे दाम

सोलन मंडी में नहीं मिल रहे टमाटर के सही दाम (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में टमाटर का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों को अभी तक टमाटर के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. हिमाचल का टमाटर इन दिनों मंदी की मार झेल रहा है. सब्जी मंडी में किसानों को टमाटर के प्रति क्रेट 100 से 200 रुपए तक दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों नदी किनारे लगे टमाटर की सप्लाई हो रही है.

Himachal Tomato Price Recession
हिमाचल में मंदी की मार झेल रहा टमाटर (ETV Bharat)

इसलिए नहीं मिल रहा पहाड़ी टमाटर का सही दाम

सोलन व सिरमौर क्षेत्र से किसान टमाटर लेकर सब्जी मंडी आ रहे हैं, क्योंकि गर्मी ज्यादा होने के कारण इस बार टमाटर जल्दी पक चुका है. वहीं, देश में इन दिनों महाराष्ट्र और हरियाणा का टमाटर भी मंडियों में पहुंच रहा है. जिसके चलते बाहरी राज्यों के व्यापारी अभी सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की खरीद के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.

Himachal Tomato Price Recession
किसानों को नहीं मिल रहे टमाटर के सही दाम (ETV Bharat)

बेहतर क्वालिटी के बाद भी नहीं मिल रहे अच्छे दाम

हालांकि सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी टमाटर की जो क्वालिटी आ रही है, वह काफी बढ़िया है, लेकिन इस बार ज्यादा गर्मी होने के चलते प्रदेश में टमाटर जल्दी पक चुका है. अगर ये टमाटर बाहरी मंडियों को जाता है तो दो या तीन दिनों में ही खराब हो जाएगा. ऐसे में लोकल टमाटर के व्यापारी ही पहाड़ी टमाटर की खरीद कर यहां बेच रहे हैं.

Himachal Tomato Price Recession
हिमाचल में 100 रुपए प्रति क्रेट बिक रहा टमाटर (ETV Bharat)

मानसून के बाद आ सकता है टमाटर के दामों में उछाल

आढ़ती किशोर ठाकुर और अरुण परिहार का कहना है कि प्रदेश में मानसून आने के बाद हिमाचल के टमाटर की खरीद देशभर की बड़ी मंडियों में बढ़ जाएगी. जिसके बाद इसके दामों में भी उछाल देखने को मिल सकता है. बता दें कि पिछले साल देश भर में एक रिकॉर्ड टमाटर के दामों को लेकर बना था और सोलन सब्जी मंडी में उस समय ₹5000 प्रति क्रेट तक टमाटर बिका था.

ये भी पढ़ें: तापमान बढ़ने से खेतों में जल्दी पक रहा टमाटर, मंदी की मार झेल रहे किसान, महज ₹200-250 रुपए प्रति क्रेट मिल रहे दाम

Last Updated : Jun 11, 2024, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.